कपास MSP वृद्धि पर गुजरात के कपडा उद्योग को चिंता

21-Jul-2025 09:12 AM

कपास MSP वृद्धि पर गुजरात के कपडा उद्योग को चिंता
★ केंद्र सरकार ने कपास की MSP बढ़ाकर मीडियम स्टेपल रुपए 7,710 और लॉन्ग स्टेपल की रुपए 8,810  प्रति क्विंटल की। 
★ इस कदम से किसानों को राहत मिलेगी, लेकिन गुजरात के टेक्सटाइल उद्योग को कच्चे माल की लागत बढ़ने की चिंता है, जिससे भारत की वैश्विक प्रतिस्पर्धा कमजोर हो सकती है।
★ गुजरात स्पिनर्स एसोसिएशन के अनुसार विश्व में भारत क्षेत्रफल में हिस्सेदारी 37% रहती है जबकि उत्पादन केवल 23%।
★ अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों में भारतीय कपास सबसे महँगा, जिससे अंतरराष्ट्रीय खरीदार अन्य देशों से आयात कर रहे हैं।
★ उद्योग की मांगें है कि MSP वृद्धि के साथ-साथ उत्पादकता बढ़ाई जाए, आयात शुल्क में राहत दी जाए, लॉजिस्टिक्स लागत में कमी हो और कपास की कीमत और सामर्थ्य के बीच संतुलन बनाया जाए ताकि किसान और निर्माता दोनों सुरक्षित रहें।
★ भारत में कपास की बिजाई पिछले वर्ष से पिछड़ी, जिससे उद्योग की चिंताएं बढ़ रही हैं।
★ बिजाई कमज़ोर पड़ने से उत्पादन कमज़ोर रहेगा जिससे आगामी महीनों में कसपास के भाव बढ़ने की उम्मीद।