कनाडा में शीत-बसंतकालीन फसलों की कटाई-तैयारी आरंभ

08-Aug-2025 12:09 PM

सस्काटून। कनाडा के सबसे प्रमुख कृषि उत्पादक प्रान्त- सस्कैचवान में शीत कालीन और बसंतकालीन फसलों की कटाई-तैयारी आरंभ हो गई है और आगामी सप्ताहों के दौरान इसका सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है।

साफ एवं शुष्क मौसम के कारण राज्य में किसानों को विभिन्न फसलों की कटाई शुरू करने में सहायता मिल रही है। सस्कैचवान प्रान्त के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में अगैती बिजाई वाली फसल काटी जा रही है।

प्रांतीय स्तर पर 1 प्रतिशत फसल की कटाई पूरी हो चुकी है। शीतकालीन गेहूं की 13 प्रतिशत तथा वर्षाकालीन राई की करीब 7 प्रतिशत फसल अब तक कट चुकी है। 

बसंतकालीन फसलों की कटाई का अभियान भी कहीं-कहीं शुरू हो गया है। इसमें मसूर एवं मटर जैसी दलहनी फसलें भी शामिल हैं। इसकी 1 प्रतिशत फसल की मड़ाई होने की सूचना है। 

सस्कैचवान प्रान्त के अधिकांश इलाकों में फसलों की कटाई-तैयारी की प्रक्रिया आरंभ होने में अभी देर है क्योंकि वहां फसलें अभी प्रगति के विभिन्न चरण से गुजर रही है। कुछ क्षेत्रों में इसके जल्दी पकने की संभावना है।

आमतौर पर वहां मध्य अगस्त के बाद फसलों की कटाई की गति तेज होने लगती है जबकि इस बीच किसान सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर लेते हैं ताकि फसलों को काटने और उसे सुरक्षित ढंग से भंडारित करने में कठिनाई न हो।

हार्वेस्टर्स की साफ-सफाई एवं अन्य मशीनों की सर्विसिंग करवाई जा रही है और अनाज, दलहन तथा तिलहन के परिवहन तथा भंडारण का प्रबंध किया जा रहा है। गोदामों की साफ-सफाई भी की जाती है। 

सस्कैचवान प्रान्त में गेहूं, कैनोला, मसूर एवं मटर सहित कई अन्य फसलों का उत्पादन बड़े पैमाने पर होता है। वहीं से इसका सर्वाधिक निर्यात भी किया जाता है।

इसके अलावा कनाडा के अल्बर्टा, मनिटोबा, क्यूबेक तथा ब्रिटिश कोलंबिया सहित अन्य प्रांतों में भी विभिन्न फसलों की खेती की जाती है। जुलाई के अंतिम सप्ताह में कनाडा में अच्छी वर्षा हुई थी मगर अब मौसम साफ हो गया है।