प्रमुख निर्यातक देश में विभिन्न दलहनों के ऑफर मूल्य में सीमित परिवर्तन

08-Aug-2025 05:26 PM

मुम्बई। दलहनों के प्रमुख आपूर्तिकर्ता देशों में साप्ताहिक आधार पर उत्पादों के निर्यात ऑफर मूल्य में सीमित परिवर्तन दर्ज किया गया। इसके तहत 31 जुलाई की तुलना में 7 अगस्त 2025 को भारत में जुलाई-अगस्त शिपमेंट के लिए उड़द का ऑफर मूल्य (सीएनएफ बेसिस) ब्राजील में 865 डॉलर से बढ़कर 875 डॉलर प्रति टन पर पहुंचा जबकि म्यांमार में 790 डॉलर एवं 870 डॉलर प्रति टन पर स्थिर रहा। 

उधर ऑस्ट्रेलिया में देसी चना का निर्यात ऑफर मूल्य भारत में अगस्त-सितम्बर शिपमेंट के लिए 710 डॉलर से घटकर 695 डॉलर प्रति टन तथा सितम्बर-अक्टूबर शिपमेंट के लिए 705 डॉलर से गिरकर 690 डॉलर प्रति टन रह गया। वहां इस समय नए चने की आवक शुरू हो जाएगी। 

भारत को सितम्बर-अक्टूबर में शिपमेंट के लिए कनाडा में हरी मसूर का निर्यात ऑफर मूल्य 830 डॉलर से घटकर 790 डॉलर प्रति टन पर आ गया जबकि लाल मसूर का दाम 650 डॉलर से गिरकर 645 डॉलर प्रति टन रह गया।

लेकिन ऑस्ट्रेलिया में अगस्त-सितम्बर डिलीवरी के लिए ऑफर मूल्य 5 डॉलर के सुधार के साथ 650 डॉलर से बढ़कर 655 डॉलर प्रति टन हो गया और सितम्बर-अक्टूबर शिपमेंट के लिए भी इसी मूल्य स्तर पर बरकरार रहा।

जहां तक अरहर (तुवर) की बात है तो भारत में इसके शिपमेंट के लिए निर्यात ऑफर मूल्य अगस्त-सितम्बर डिलीवरी के लिए तंजानिया में 660 डॉलर से घटकर 645 डॉलर प्रति टन तथा म्यांमार में 730 डॉलर से गिरकर 710 डॉलर प्रति टन पर आ गया।

इसी तरह सितम्बर-अक्टूबर डिलीवरी के लिए मोजाम्बिक में गजरी तुवर का ऑफर मूल्य 600 डॉलर से फिसलकर 595 डॉलर प्रति टन रह गया जबकि मलावी में 555 डॉलर से सुधरकर 560 डॉलर प्रति टन पर पहुंच गया। 

पीली मटर के निर्यात ऑफर मूल्य में मामूली बदलाव देखा गया। कनाडा से भारत को सितम्बर-अक्टूबर में शिपमेंट के लिए इसका निर्यात ऑफर मूल्य 400 डॉलर प्रति टन पर स्थिर रहा मगर इसी अवधि में निर्यात के लिए रूस-यूक्रेन के माल का ऑफर मूल्य 360 डॉलर से गिरकर 355 डॉलर प्रति टन पर आ गया।

प्रमुख आपूर्तिकर्ता देशों में विभिन्न दलहनों की नई फसल की कटाई-तैयारी या तो आरम्भ हो गई है या जल्दी ही शुरू होने वाली है। ऑस्ट्रेलिया में फसल सितम्बर-अक्टूबर में आएगी।