कनाडा से प्रमुख कृषि उत्पादों के निर्यात में उतार-चढ़ाव
08-Aug-2025 04:05 PM

ओटावा। कनाडियन ग्रेन कमीशन (सीजीसी) के आंकड़ों से पता चलता है कि 2024-25 के मार्केटिंग सीजन (अगस्त-जुलाई) से 50 वें सप्ताह में यानी मध्य जुलाई 2025 में कनाडा के अंदर 20.20 लाख टन गेहूं, 11.80 लाख टन कैनोला, 1.80 लाख टन सोयाबीन, 2.30 लाख टन मटर, 1.70 लाख टन मक्का तथा 1.50 लाख टन मसूर का बकाया अधिशेष स्टॉक मौजूद था।
ध्यान देने वाली बात है कि सीजीसी का आंकड़ा समूचे देश के स्टॉक या निर्यात शिपमेंट का सूचक नहीं होता है बल्कि इसमें वही आंकड़े शामिल होते हैं जो विभिन्न वर्गो के पंजीकृत सदस्य उसे प्रदान करते हैं।
सीजीसी की रिपोर्ट के अनुसार 2023-24 सीजन की तुलना में 2024-25 के मार्केटिंग सीजन के दौरान कनाडा से गेहूं का निर्यात 207.40 लाख टन से बढ़कर 220.50 लाख टन, कैनोला का शिपमेंट 68.20 लाख टन से उछलकर 94.90 लाख टन,
सोयाबीन का निर्यात 33.70 लाख टन से बढ़कर 38.80 लाख टन, मक्का का शिपमेंट 15.70 लाख टन से उछलकर 29.60 लाख टन तथा मसूर का निर्यात 9.20 लाख टन से सुधरकर 10.20 लाख टन पर पहुंचा मगर मटर का निर्यात 18.40 लाख टन से गिरकर 17.80 लाख टन पर अटक गया।
निर्यात का यह आंकड़ा केवल सीमित निर्यातकों द्वारा दिए गए विवरण पर आधारित है। मालूम हो कि उत्पादन, स्टॉक एवं निर्यात का आंकड़ा सरकारी एजेंसी- स्टैट्स कैन का पूर्ण होता है और वह समूचे कनाडा का प्रतिनिधित्व करता है।
हकीकत यह है कि मटर एवं मसूर का वास्तविक निर्यात सीजीसी के आंकड़ों से काफी अधिक हुआ है और अन्य उत्पादों के निर्यात पर भी यह बात लागू होती है।
पिछले सप्ताह के लिए सीजीसी ने कनाडा से 4.30 लाख टन गेहूं, 60 हजार टन कैनोला एवं 20 हजार टन मक्का के निर्यात का आंकड़ा दिया था जबकि सोयाबीन, मटर एवं मसूर का कोई निर्यात आंकड़ा जारी नहीं किया।
इससे पूर्ववर्ती सप्ताह के लिए कमीशन का निर्यात आंकड़ा गेहूं के लिए 5.60 लाख टन, कैनोला के लिए 2 लाख टन, सोयाबीन के लिए 20 हजार टन, मटर के लिए 10 हजार टन एवं मसूर के लिए 30 हजार टन रहा था।