कालीमिर्च मजबूत
02-Apr-2024 07:29 PM
नई दिल्ली । आज कालीमिर्च की कीमतों में सुधार रहा। उत्पादक केन्द्रों पर आवक घटने एवं बारिश की कमी के कारण केरल एवं कर्नाटक की मंडियों में कालीमिर्च के भाव 5/10 रुपए प्रति किलो तेजी के साथ बोले जाने लगे हैं।
सूत्रों का कहना है कि विदेशों में इस वर्ष कालीमिर्च का उत्पादन कम होने के समाचार है। जिस कारण से आयात पड़ते भी ऊंचे भावों पर लगेंगे। जिस कारण से आगामी दिनों में कालीमिर्च के भाव मजबूत रहने की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष देश में कालीमिर्च का उत्पादन गत वर्ष की तुलना में अधिक होने के कारण विगत कुछ समय से कालीमिर्च की कीमतों में मंदा चल रहा था और गत सप्ताह भाव नीचे में 500/540 रुपए कोचीन में बन गए थे
जोकि वर्तमान में बढ़कर 520/555 रुपए प्रति किलो हो गए थे जबकि जनवरी माह में भाव 620/660 रुपए चल रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि अधिक पैदावार का मंदा बाजारों में आ गया है अब बाजार मजबूत रहने की संभावना है।