दक्षिण भारत में साइक्लोनिक सर्कुलेशन से बारिश के आसार
02-Jan-2025 07:41 PM
चेन्नई । मौसम विभाग का कहना है कि विषुवतीय हिन्द महासागर तथा इससे सटे दक्षिणी पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन मौजूद है जिसकी वजह से प्रायद्वीपीय भारत में कई जगह हल्की से सामान्य बारिश हो सकती है या गरज-चमक के साथ बौछार पड़ सकती है। दक्षिणी तमिलनाडु में भारी वर्षा होने की संभावना है।
इसी तरह मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता को देखते हुए 1 से 3 जनवरी के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हल्की और कहीं-कहीं सामान्य वर्षा अथवा हिमपात होने की संभावना व्यक्त की है।
इसके अलावा 4 से 6 जनवरी 2024 के बीच उसी क्षेत्र में दूर-दूर तक हल्की वर्षा होने या बर्फ गिरने का अनुमान लगाया है जबकि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट बाल्टिस्तान तथा मुजफ्फराबाद में 5 जनवरी को भारी वर्षा होने अथवा जोरदार हिमपात होने की संभावना व्यक्त की गई है।
इधर पंजाब, हरियाणा एवं चंडीगढ़ में भी थोड़ी-बहुत बारिश हो सकती है जबकि मौसम अत्यन्त ठंडा रहेगा। कुछ इलाकों में शीतलहर के साथ-साथ घने कोहरे एवं धुंध का प्रकोप भी रहने की संभावना है। 4 से 6 जनवरी के बीच पश्चिमोत्तर भारत के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है।