चीन: जून में ब्राज़ील से सोया आयात में 9% वृद्धि
21-Jul-2025 12:05 PM

चीन: जून में ब्राज़ील से सोया आयात में 9% वृद्धि
★ जून 2025 में चीन ने ब्राज़ील से 106.2 लाख मीट्रिक टन सोयाबीन आयात किया, जो कुल आयात का 86.6% है।
★ यह मात्रा पिछले वर्ष जून 97.2 लाख टन की तुलना में 9.2% अधिक रही।
★ अमेरिका से सोयाबीन आयात भी बढ़कर 15.8 लाख टन रहा, जो कुल का लगभग 12.9% है; पिछले वर्ष जून में यह 13.1 लाख टन था।
★ कुल मिलाकर जून में चीन का सोया आयात 122.6 लाख टन पहुंच गया, जो जून महीने के लिए अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है।
★ जनवरी से जून 2025 के बीच चीन ने ब्राज़ील से कुल 318.6 लाख टन सोया आयात किया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 7.5% कम है।
★ अमेरिका से इसी अवधि में 161.5लाख टन सोया आयात हुआ, जो पिछले वर्ष से 33% अधिक है।
★ दक्षिण अमेरिका से भारी मात्रा में सोया की आमद और कमजोर मांग के कारण सोया मील का स्टॉक बढ़ा है।
★ क्रशिंग यूनिट्स तेज गति से चल रही हैं, जिससे सोयामील उत्पादन तेजी से हुआ, लेकिन मांग धीमी होने के कारण 'जस्ट-इन-टाइम' खरीद और स्टॉक तेजी से बढ़ा।
★ अर्जेंटीना से जनवरी-जून 2025 के बीच सिर्फ 1.1.1 लाख टन सोया आया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 47.5% कम है।
★ अंतर्राष्ट्रीय तेल बाज़ारों में अमरीका टैरिफ, इंडोनेशिया में बायो डीजल प्रोग्राम, भारत से बढ़ती आयात मांग को देखते हुए इस सीजन से अगले 6 महीनों में तेलों की कीमतों में तेजी की उम्मीद।
महत्वपूर्ण सूचना:
उपरोक्त रिपोर्ट केवल जानकारी के लिए है। आई-ग्रेन इंडिया किसी भी प्रकार के लाभ या हानि की जिम्मेदारी नहीं लेता और न ही बाजार में किसी विशेष दिशा (तेजी या मंदी) का समर्थन करता है। कृपया कोई भी निर्णय अपने विवेक और समझदारी से लें।