बांधों-जलाशयों में 90 प्रतिशत से अधिक पानी का स्टॉक बरकरार
31-Oct-2025 01:50 PM
 
        नई दिल्ली। केन्द्रीय जल आयोग की नवीनतम साप्ताहिक बुलेटिन से पता चलता है कि देश के 161 प्रमुख बांधों-जलाशयों में लगातार चौथे सप्ताह पानी का स्टॉक उसकी कुल भंडारण क्षमता के 90 प्रतिशत से ऊपर रहा और प्रत्येक तीन में से एक बांध पानी से पूरी तरह भरे हुए हैं। प्रत्येक दो जलाशय में 90 प्रतिशत से ज्यादा पानी मौजूद है। 51 बांध पानी से लबालब भरे हुए हैं जबकि 46 जलाशयों में पानी का स्तर 90 प्रतिशत से अधिक है।
जिन 51 जलाशयों में भंडारण क्षमता के सापेक्ष लगभग 100 प्रतिशत पानी का भंडार मौजूद हैं उसमें से 17 जलाशय महाराष्ट्र में, पांच-पांच गुजरात एवं राजस्थान में चार-चार झारखंड, मध्य प्रदेश एवं तमिलनाडु में, तीन कर्नाटक में, दो तेलंगाना में तथा एक-एक जलाशय छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, केरल, गोवा एवं मेघालय में अवस्थित हैं।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून सीजन के बाद 1 से 29 अक्टूबर 2025 के दौरान देश के 15 राज्यों में सामान्य औसत से बहुत अधिक तथा 9 प्रांतों में सामान्य औसत से ज्यादा बारिश हुई जिससे बांधों- जलाशयों में पानी का स्टॉक नहीं घटा।
देशभर के कुल 731 जिलों में से 44 प्रतिशत में सामान्य औसत से बहुत अधिक 16 प्रतिशत में अधिक तथा 22 प्रतिशत जिलों में सामान्य वर्षा हुई। शेष जिलों में वर्षा कम हुई मगर वहां भी खेतों की मिटटी में नमी का पर्याप्त अंश मौजूद है।
आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक इन 161 प्रमुख बांधों-जलाशयों में पानी की कुल भंडारण क्षमता 182.496 बिलियन क्यूबिक मीटर (बीसीएम) है जबकि उसमें 165.782 बीसीएम या 90.85 प्रतिशत पानी का स्टॉक उपलब्ध है।
यह भंडार गत वर्ष की समान अवधि से 4 प्रतिशत तथा दस वर्षीय औसत से 16 प्रतिशत अधिक है। दक्षिण भारत में मोंथा समुद्री चक्रवाती तूफान से आंध्र प्रदेश, तेलंगाना एवं तमिलनाडु में जबरदस्त बारिश हुई है जिससे वहां बांधों जलाशयों में पानी का स्तर बढ़ने की उम्मीद है। महाराष्ट्र में भी वर्षा हुई है।
