बड़ी इलयाची में तेजी
04-Dec-2023 07:40 PM
नई दिल्ली । आज बड़ी इलायची की कीमतों में तेजी रही। उत्पादक राज्यों में उत्पादन गत वर्ष की तुलना में आधा ही रहने के समाचारों से हाजिर बाजारों में माल की सप्लाई प्रभावित हो रही है। जबकि लोकल में उठाव अच्छा है।
जिस कारण से सिलीगुड़ी में नेपाल टाप का भाव 1150 रुपए से तेजी के साथ 1210 रुपए एवं स्योर-फार-स्योर का भाव 1250 रुपए से मजबूती के साथ 1350 रुपए पर बोला जा रहा था। उत्पादक केन्द्रों के मजबूत समाचार मिलने के कारण दिल्ली बाजार में भी भाव 40/50 रुपए प्रति किलो तेज रहे लेकिन बढ़े भावों पर व्यापार कम रहा।