अंतर्राष्ट्रीय मक्का बाजार
15-Mar-2025 08:24 AM

अंतर्राष्ट्रीय मक्का बाजार
यूएसडीए (USDA) ने आज सुबह रिपोर्ट किया कि रिपोर्टिंग अवधि के दौरान अज्ञात गंतव्य के लिए 2,18,604 मीट्रिक टन मक्का (कॉर्न) की निजी निर्यात बिक्री की गई है।
साप्ताहिक CFTC रिपोर्ट के अनुसार, 11 मार्च तक के सप्ताह में सट्टेबाजों (स्पेकुलेटर्स) ने मक्का वायदा और विकल्पों (फ्यूचर्स और ऑप्शंस) में अपनी कुल नेट लंबी स्थिति (net long position) में से 73,211 अनुबंधों की कटौती की। इससे उनकी नेट लंबी स्थिति घटकर 1,46,541 अनुबंध रह गई, जो पिछले दो सप्ताह की अवधि में कुल 1,90,913 अनुबंधों की गिरावट है।
वहीं, वाणिज्यिक व्यापारियों (कॉमर्शियल्स) ने अपने बड़े नेट शॉर्ट पोजिशन में 77,711 अनुबंधों की कटौती की, जो मुख्यतः वाणिज्यिक खरीदारों की ओर से की गई नई लंबी खरीद (लॉन्ग पोजिशन) के कारण हुई।
रातभर में दक्षिण कोरिया के दो अलग-अलग आयातकों ने कुल 2,07,000 मीट्रिक टन मक्का की खरीदारी की है।