देश के कई इलाकों में बारिश जारी

07-Sep-2024 02:05 PM

देश के कई इलाकों में बारिश जारी
★ मौसम विभाग ने आज गुजरात, राजस्थान, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, दिल्ली एनसीआर, महाराष्ट्र, पूर्वी राजस्थान में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया।
★ उत्तर प्रदेश और बिहार में जमकर हो रही है बारिश।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
राजस्थान में हो रही मूसलाधार बारिश
★ कई मौसम विभाग ने जयपुर सहित 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया।
★ अजमेर, जयपुर, भीलवाडा, दौसा जिलों में तेज बारिश।
~~~~~~~~~~~~~~~~~
★ बिहार मौसम विभाग ने 19 जिलों में जारी किया अलर्ट।
★ 10 सितम्बर तक बारिश जारी रहने की रिपोर्ट दी गयी।
★ 10 सितम्बर को पूरे बिहार में बारिश का अनुमान।
★ यही स्थिति झारखण्ड की भी झारखण्ड में 10 जिलों में 10 सितम्बर तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया।
~~~~~~~~~~~~~~~~~
★ गुजरात में बारिश का सिलसिला थम नहीं रहा।
★ मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक 17 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया।
★ इस बारिश से गुजरात में लगभग सभी खरीफ फसलें प्रभावित होती दिखाई दे रही हैं।
~~~~~~~~~~~~~~~~~
★ बाढ़ से प्रभावित आंध्र प्रदेश, तेलंगाना को स्टेट डिजास्टर रेस्पोंस फण्ड द्वारा 3448 करोड़ रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।
★ खम्मम जिले का दौरा करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि जिले में हल्दी, सब्जी और अन्य फसलें पूरी तरह हुई बर्बाद।
★ विजयवाडा में 1.8 लाख हेक्टेयर क्षेत्र प्रभावित।
★ दोनों राज्यों में धान, दलहन, तिलहन, कपास, गन्ना की फसल भी प्रभावित हो रही है।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
Rain continues in many areas of the country
★ The Meteorological Department today issued a yellow alert for rain in Gujarat, Rajasthan, Telangana, Andhra Pradesh, Delhi NCR, Maharashtra, Eastern Rajasthan.
★ It is raining heavily in Uttar Pradesh and Bihar.
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
Torrential rain in Rajasthan
★ Many meteorological departments have issued orange alert in 5 districts including Jaipur.
★ Heavy rain in Ajmer, Jaipur, Bhilwara, Dausa districts.
~~~~~~~~~~~~~~~~~~
★ Bihar Meteorological Department has issued alert in 19 districts.
★ Rain has been reported to continue till 10 September.
★ Rain is expected in entire Bihar on 10 September.
★ Same situation in Jharkhand, rain alert has been issued in 10 districts of Jharkhand till 10 September.
~~~~~~~~~~~~~~~~~
★ Rain is not stopping in Gujarat.
★ The Meteorological Department has issued a yellow alert for rain in 17 districts for the next 5 days.
★ Almost all Kharif crops in Gujarat are seen to be affected by this rain.
~~~~~~~~~~~~~~~~~~
★ Flood affected Andhra Pradesh, Telangana will be given assistance of Rs 3448 crore from the State Disaster Response Fund.
★ While visiting Khammam district, the Agriculture Minister said that turmeric, vegetables and other crops were completely destroyed in the district.
★ 1.8 lakh hectares of area affected in Vijayawada.
★ Paddy, pulses, oilseeds, cotton, sugarcane crops are also being affected in both the states.