दैनिक समीक्षा- धनिया

26-Sep-2023 02:01 PM

धनिया में गिरावट 
चेन्नई । आज धनिया की कीमतों में गिरावट रही। सूत्रों का कहना है कि त्यौहारी जरूरतों को पूरा करने के लिए किसानों ने धनिया में बिकवाली बढ़ा दी है। जिस कारण से उत्पादक केन्द्रों की मंडियों पर धनिया की आवक बढ़ गई है।

जबकि हाजिर में लिवाल कम है। जिस कारण से आज उत्पादक केन्द्रों पर धनिया के भाव 100/150 रुपए प्रति क्विंटल मंदे के साथ बोले गए। वायदा बाजार में भी धनिया अक्टूबर का भाव 114 रुपए एवं नवम्बर का भाव 114 रुपए मंदे के साथ बंद हुआ है।

सूत्रों का मानना है कि अभी हाल-फिलहाल धनिया की कीमतों में अधिक तेजी की संभावना नहीं है। धनिया बाजार में तेजी दिसम्बर-जनवरी माह में बनने की संभावना है। क्योंकि तब बिजाई की रिपोर्ट आ जाएगी। और इस वर्ष धनिया की बिजाई अवश्य ही घटेगी। जोकि तेजी का कारण बनेगी।