दैनिक समीक्षा- सौंफ

26-Sep-2023 02:04 PM

सौंफ में गिरावट
नई दिल्ली  । निर्यातक एवं लोकल मांग कम होने के कारण सौंफ के दामों में गिरावट का दौर बनना शुरू हो गया। ऊंझा मंडी में सौंफ का भाव 150/200 रुपए मंदे के साथ बोले गए। जबकि आवक बढ़कर 2000/2200 बोरी की हो गई है।

जानकार सूत्रों का कहना है कि कीमतें अधिक होने के कारण निर्यातक मांग कम रह गई है। लोकल में उठाव सीमित रह गया है। वर्तमान हालात को देखते हुए अभी सौंफ के दाम सीमित दायरे में ही बने रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि चालू सीजन के दौरान देश में सौंफ की पैदावार गत वर्ष की तुलना में अधिक रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत वर्ष देश में लगभग 13.75 लाख बोरी (प्रत्येक बोरी 55 किलो) सौंफ का उत्पादन हुआ था  जोकि इस वर्ष बढ़कर लगभग 19/20 बोरी के आसपास होने के अनुमान लगाए जा रहे हैं। वर्तमान में राजस्थान की मंडियों में सौंफ की आवक नहीं हो रही। गुजरात की मंडियों में आवक चल रही है।