सरकारी स्टॉक की बेहतर उपलब्धता से गेहूं बाजार में मिश्रित रुख

23-Dec-2023 03:22 PM

नई दिल्ली । केन्द्र सरकार द्वारा खाद्य महंगाई घटाने के लिए तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं जिसके तहत खुले बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) की साप्ताहिक ई-नीलामी के वास्ते गेहूं का ऑफर बढ़ाकर 4 लाख टन नियत किया जाना भी शामिल है। राष्ट्रीय स्तर पर गेहूं की बिजाई जारी है। 16-22 दिसम्बर वाले सप्ताह के दौरान गेहूं के थोक बाजार मूल्य में मिश्रित रुख देखा गया।
दिल्ली 
दिल्ली में समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान उत्तर प्रदेश / राजस्थान के गेहूं का भाव 75 रुपए घटकर 2500/2525 रुपए प्रति क्विंटल पर आ गया जबकि इसकी आवक भी बहुत कम हुई। उधर गुजरात में गेहूं का दाम गोंडल मंडी में 2450/3450 रुपए प्रति क्विंटल तथा राजकोट मंडी में 2300/2800 रुपए प्रति क्विंटल के पुराने स्तर पर बरकरार रहा। 
मध्य प्रदेश 
मध्य प्रदेश में गेहूं के दाम में मिश्रित रुख देखा गया। वहां गेहूं का भाव बेंचमार्क इंदौर मंडी में 150 रुपए उछलकर 2320/3250 रुपए प्रति क्विंटल तथा देवास में 50 रुपए सुधरकर 2350/3200 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंचा मगर डबरा मंडी में 50 रुपए गिरकर 2500/2700 रुपए प्रति क्विंटल रह गया जबकि उज्जैन में गेहूं का दाम 2400/3200 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर रहा।

खंडवा मंडी में गेहूं का दाम 50 रुपए गिरकर 2500/2550 रुपए प्रति क्विंटल तथा इटारसी मंडी में 25 रुपए फिसलकर 2380/2440 रुपए प्रति क्विंटल पर आ गया। हरदा मंडी में यह 2450/2700 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर रहा जबकि भोपाल में 25 रुपए सुधरकर 2300/3125 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गया। 
राजस्थान 
राजस्थान में गेहूं के दाम में 25-50 रुपए की नरमी दर्ज की गई। 16-22 दिसम्बर वाले सप्ताह के दौरान वहां गेहूं का भाव कोटा मंडी में 50 रुपए घटकर 2450/2700 रुपए प्रति क्विंटल, बारां मंडी में 25 रुपए गिरकर 2350/2550 रुपए प्रति क्विंटल तथा बूंदी में भी 25 रुपए गिरकर 2300/2525 रुपए प्रति क्विंटल रह गया। इन मंडियों में गेहूं की दैनिक आवक 1500-2000 बोरी की हो रही है।  
उत्तर प्रदेश 
राजस्थान के विपरीत उत्तर प्रदेश में गेहूं का भाव तेज रहा। वहां इसका दाम शाजहांपुर मंडी में 94 रुपए उछलकर 2445 रुपए प्रति क्विंटल हरदोई में 60 रुपए बढ़कर 2470 रुपए प्रति क्विंटल तथा सीतापुर मंडी में 25 रुपए सुधरकर 2475 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंचा जबकि गोरखपुर मंडी में 2525/2550 रुपए प्रति क्विंटल के पिछले स्तर पर स्थिर रहा।

गेहूं का भाव गोंडा तथा एटा मंडी में 50-50 रुपए बढ़कर क्रमश: 2450/2500 रुपए प्रति क्विंटल तथा 2450 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंचा मगर मैनपुरी में 4 रुपए फिसलकर 2321 रुपए प्रति क्विंटल रह गया। महाराष्ट्र की जालना मंडी में गेहूं का भाव स्थिर रहा।