सरकार ने कल तेल उद्योग की सुनते हुए खाद्य तेलों के आयात शुल्क में बढ़ोत्तरी की

14-Sep-2024 02:13 PM

सरकार ने कल तेल उद्योग की सुनते हुए खाद्य तेलों के आयात शुल्क में बढ़ोत्तरी की
★ सभी प्रकार के क्रूड तेलों पर ड्यूटी को 0% से बढ़ाकर 20% किया गया।
★ रिफाइंड तेलों पर ड्यूटी को 12.5% से बढ़ाकर 32.5% किया गया।
★ सरकार द्वारा आयात शुल्क बढाए जाने से खाद्य तेल तिलहन में जो कई महीने से मंदी में चल रहे थे में कीमतें बढ़ने की प्रबल संभावनाएं।
★ आयात ड्यूटी बढ़ाए जाने के बाद कीमतों में बदलाव।
★ कल के CPO भाव 949$/टन को 84.9 के एक्सचेंज के बाद कीमत 80,570 रुपए प्रति टन बैठ रही थी जिस पर 27.5% आयात शुल्क लगेगा जो 22,156 रुपए प्रति टन बैठता है। पुरानी 0% ड्यूटी पर केवल 4431 रुपए प्रति क्विंटल का AIDC टैक्स लगता था।
★ आयात ड्यूटी लगने के बाद CPO आयात पड़तल 17,725 रुपए प्रति क्विंटल अधिक बैठेगी।
★ कल सोया तेल के भाव 983$/टन को 84.9 के एक्सचेंज रेट के बाद टैरिफ 83,456 रुपए प्रति क्विंटल बैठता था जिस पर 27.5% आयात शुल्क लगेगा जो 22,950 रुपए प्रति टन बैठा है पुरानी ड्यूटी पर यही शुल्क 4590 रुपए प्रति टन बैठता था यानी सोया तेल आयात पहले से 18,360 रुपए प्रति टन अधिक बैठेगा।
★ RBD पामोलीन के भाव 968$/टन को 84.9 के एक्सचेंज रेट के बाद टैरिफ 82,183 रुपए प्रति टन बैठता है जिस पर 35.75% शुल्क लगेगा जो 29,380 रुपए प्रति टन आ रहा है पहले यह 11300 रुपए प्रति टन था, RBD पामोलीन आयात पड़तल अब 18080 रुपए प्रति टन अधिक बैठेगी।
★ ठीक इसी तरह क्रूड सूरजमुखी तेल का आयात पड़तल ऊंचा रहेगा।
★ सरकार द्वारा उठाये गये इस कदम से सोया जो MSP से नीचे चल रहा था बढ़ सकता है, सरसों की कीमतों पर भी इसका पड़ेगा असर।
★ महाराष्ट्र में आगामी चुनावों को देखकर भी यह कदम उठाया गया।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
The government increased the import duty on edible oils yesterday after listening to the oil industry.
★ Duty on all types of crude oils was increased from 0% to 20%.
★ Duty on refined oils was increased from 12.5% ​​to 32.5%.
★ Due to the increase in import duty by the government, there is a strong possibility of increase in the prices of edible oilseeds which were in recession for many months.
★ Change in prices after increasing import duty.
★ After the exchange of 84.9 for yesterday's CPO price of 949$/ton, the price was coming to Rs 80,570 per ton on which 27.5% import duty will be levied which comes to Rs 22,156 per ton. On the old 0% duty, only AIDC tax of Rs 4431 per quintal was levied.
★ After the imposition of import duty, the CPO import cost will be Rs 17,725 per quintal more.
★ Yesterday, the price of soya oil was 983$/tonne, after the exchange rate of 84.9, the tariff was 83,456 rupees per quintal, on which 27.5% import duty will be levied, which is 22,950 rupees per tonne. On the old duty, this duty was 4590 rupees per tonne, i.e., soya oil import will be 18,360 rupees per tonne more than before.
★ After the exchange rate of 84.9, the price of RBD palmolein was 968$/tonne, the tariff was 82,183 rupees per tonne, on which 35.75% duty will be levied, which is 29,380 rupees per tonne. Earlier it was 11300 rupees per tonne. RBD palmolein import cost will now be 18080 rupees per tonne more.
★ Similarly, the import cost of crude sunflower oil will remain high.
★ Due to this step taken by the government, the price of soya which was running below MSP may increase, it will also have an impact on the prices of mustard.
★ This step was also taken keeping in mind the upcoming elections in Maharashtra.