साप्ताहिक समीक्षा-मटर

27-Sep-2025 08:41 PM

लिवाली शांत बनी रहने मटर की कीमतों में गिरावट जारी

कानपुर। चालू सप्ताह के दौरान भी मटर की कीमतों में गिरावट का रुख जारी रहा। बाजार में बिकवाली का दबाव बढ़ने और लिवाली सुस्त रहने से भाव नीचे बने हुए हैं। स्टॉक की सुचारु उपलब्धता और आयातित माल की निरंतर आपूर्ति के चलते मांग निकलने के बावजूद कीमतों को सहारा नहीं मिल पा रहा है। इसके परिणामस्वरूप मटर पर लगातार दबाव बना हुआ है। इस वर्ष रूस, कनाडा और अमेरिका जैसे प्रमुख उत्पादक देशों में मटर की पैदावार बढ़ने के संकेत मिले हैं। बेहतर उपज के चलते निर्यात योग्य स्टॉक में वृद्धि होगी, जिससे वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धा तेज रहेगी और कीमतों पर दबाव बना रह सकता है। कनाडा पर विशेष दबाव है क्योंकि चीन ने मटर पर 100% आयात शुल्क लगा रखा है, और भारत भी खरीद में कम रुचि दिखा रहा है। भारत में मटर पर शुल्क बढ़ाने या गैर-शुल्क नियंत्रण लगाने की चर्चा है, जो कनाडाई निर्यातकों की चिंताएं बढ़ा सकता है। कनाडा  में वर्तमान भाव पीली मटर: $6.40–6.75/बुशल ,हरी मटर: $9.50–10.00/बुशल व मापले मटर: $9.00–9.50/बुशल रह गयी। 
आयातकों की बिकवाली दबाव बना रहने व  मांग सुस्त बनी रहने से चालू साप्ताह के दौरान आयातित मटर की कीमतों में 100/125 रुपए प्रति क्विंटल की मंदी देखी गयी और भाव सप्ताहांत में मुंबई कनाडा 3350 रुपए रूस 3100 रुपए व मुद्रा कनाडा 3100 रुपए व रूस 2925 रुपए प्रति क्विंटल रह  गए। इसी प्रकार कोलकाता मटर की कीमतों में भी इस साप्ताह 50 रुपए प्रति क्विंटलघटकर भाव सप्ताहांत में कनाडा 3650/3700 रुपए व रूस 3300/3350 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी। सुस्त मांग के चलते कानपुर मटर की कीमतों में इस साप्ताह 75 रुपए प्रति क्विंटल की मंदी दर्ज की गयी और भाव सप्ताहांत में 3325/3375 रुपए प्रति क्विंटल रह गए। इसी प्रकार  ललितपुर मटर की कीमतों में  इस साप्ताह 150/200 रुपए प्रति क्विंटल की घटकर  सप्ताहंत में 2800/3100 रुपए प्रति क्विंटल रह गए। मांग कमजोर बनी रहने से महोबा मटर में इस साप्ताह 50 रुपए प्रति क्विंटल की मंदी के साथ भाव  सप्ताहंत में 3100/3250 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी। इसी प्रकार राठ मटर भी इस साप्ताह 50 रुपए प्रति क्विंटल घटकर सप्ताहांत में 3000/3200 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी। चौतरफा गिरावट के असर व मांग शांत बनी रहने से मध्य प्रदेश मटर की कीमतों में इस  साप्ताह 50/75 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट देखी गयी और भाव सप्ताहांत में बीना 2800/3000 रुपए व दमोह 3100/3175 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी। 
मटर दाल  
मांग सुस्त पड़ने से गत साप्ताह के दौरान मटर दाल की कीमतों में 150 रुपए प्रति क्विंटल की नरमी दर्ज किया गया और इस नरमी के साथ भाव सप्ताहंत में कानपुर 3550/3600 रुपए व इंदौर 3850/3900 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी।