साप्ताहिक समीक्षा-मूंगफली

22-Feb-2025 08:57 PM

अच्छा आवक एवं सीमित मांग से मूंगफली का भाव कमजोर 


नई दिल्ली। प्रमुख-उत्पादक राज्यों की महत्वपूर्ण मंडियों में मूंगफली की अच्छी आवक हो रही है लेकिन इसके अनुरूप कारोबार था उठाव नहीं हो रहा है। सरकारी खरीद भी लगभग बंद हो चुकी है। मूंगफली तेल में लेकिन मांग है। 15-21 फरवरी वाले सप्ताह के दौरान गुजरात के गोंडल में औसतन 10 हजार बोरी तथा राजकोट में 4-5 हजार बोरी मूंगफली की दैनिक आपूर्ति हुई। राजकोट में मूंगफली का दाम 18 फरवरी को बढ़कर 6000/8000 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंचा था मगर 21 फरवरी को ऊंचे में यह घटकर 7000 रुपए प्रति क्विंटल पर आ गया। गुजरात देश में मूंगफली का सबसे प्रमुख उत्पादक  राज्य है और इस बार वहां इसका उत्पादन भी शानदार हुआ है।

आवक  

उत्तर प्रदेश की प्रमुख मंडियों- झांसी, महोबा एवं मरुरानीपुर में मूंगफली की अच्छी आवक हो रही है। वहां थोड़ी-बहुत लिवाली होने से कीमत में 100-150 रुपए का सुधार दर्ज किया गया लेकिन भाव फिर भी न्यूनतम समर्थन मूल्य- 6783 रुपए प्रति क्विंटल से काफी नीचे रहा। 

मूंगफली दाना 

छिलका रहित मूंगफली दाने में सामान्य कारोबार के साथ कीमतों में काफी हद तक स्थिरता देखी गई। जयपुर में 60/70 काउंट वाले माल का भाव 300 रुपए 7300 रुपए प्रति क्विंटल गया। इसी तरह नागपुर में 50/60 काउंट वाले दाने का मूल्य 600 रुपए उछलकर 11,100 रुपए तथा 60/70 काउंट वाले दाने का दाम 200 रुपए बढ़कर 9800 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गया। 

मूंगफली तेल 

लूज रूप में मूंगफली तेल की मांग मजबूत रहने से कीमतों में प्रति 10 किलो पर 20 से 60 रुपए तक का इजाफा हुआ। उसकी थोड़ी-बहुत निर्यात मांग भी निकलने की उम्मीद की जा रही है। टोंक एवं बीकानेर में यह 60-60 रुपए प्रति 10 किलो बढ़ गया है। ब्रांडेड मूंगफली तेल के दाम में भी वृद्धि हुई और फिल्टर्ड तेल का भाव 20-30 रुपए मजबूत देखा गया। सीमित कारोबार के कारण मूंगफली डीओसी के दाम  में विशेष उतार-चढ़ाव नहीं आया और ऑयल तेल में भी स्थिरता रही।