साप्ताहिक समीक्षा - गेहूं

09-Sep-2023 02:23 PM

दिल्ली, गुजरात, मध्य प्रदेश एवं राजस्थान में गेहूं का भाव स्थिर- यूपी में उतार-चढ़ाव     
नई दिल्ली । सीमित कारोबार एवं मंडियों के बंद होने से 2-8 सितम्बर वाले सप्ताह के दौरान उत्तर प्रदेश (यूपी) को छोड़कर अन्य प्रमुख उत्पादक राज्यों में गेहूं का थोक बाजार भाव पिछले स्तर पर ही स्थिर रहा। 
राजस्थान 
इसके तहत यूपी / राजस्थान के गेहूं का  दाम 2540 रुपए प्रति क्विंटल, गुजरात के गोंडल में 2200/3150 रुपए प्रति क्विंटल एवं राजकोट में 2200/2900 रुपए प्रति क्विंटल, मध्य प्रदेश के इंदौर में 2400/3000 रुपए प्रति क्विंटल, देवास में भी 2400/2700 रुपए प्रति क्विंटल, हरदा में 2400/2550 रुपए प्रति क्विंटल, भोपाल में 2450/2750 रुपए प्रति क्विंटल तथा इटारसी में 2380/2420 रुपए प्रति क्विंटल दर्ज किया गया। इसी तरह राजस्थान  की कोटा मंडी में गेहूं का दाम 2400/2750 रुपए प्रति क्विंटल तथा बारां मंडी में 2400/2600 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गया। 
उत्तर प्रदेश 
उत्तर प्रदेश की मंडियों में गेहूं के दाम में कुछ उतार-चढ़ाव देखा गया। वहां समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान गेहूं का भाव शाहजहांपुर मंडी में 34 रुपए बढ़कर 2311 रुपए प्रति क्विंटल, सीतापुर में 20 रुपए सुधरकर 2355 रुपए प्रति क्विंटल एवं गोरखपुर में 25 रुपए बढ़कर 2350/2375 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंचा लेकिन हरदोई में 30 रुपए घटकर 2300 रुपए प्रति क्विंटल, गोंडा में 5 रुपए फिसलकर 2415 रुपए प्रति क्विंटल तथा मैनपुरी में 10 रुपए गिरकर 2211 रुपए प्रति क्विंटल रह गया। एटा मंडी में गेहूं का भाव 55 रुपए की बढ़ोत्तरी के साथ 2285 रुपए प्रति क्विंटल एवं महाराष्ट्र की जालना मंडी में 50 रुपए की वृद्धि से 2400/3060 रुपए प्रति क्विंटल हो गया।