सीमित कारोबार के बीच कनाडा में मटर का भाव स्थिर

11-Dec-2024 08:13 PM

सस्काटून । भारत में सीमा शुल्क के सम्बन्ध में जारी अनिश्चितता के कारण कनाडा में पीली मटर का कारोबार सुस्त पड़ गया है और कीमत भी लगभग स्थिर हो गई है। चालू सप्ताह के दौरान बाजार भाव में मामूली परिवर्तन देखा गया।

भारत में पीली मटर के शुल्क मुक्त आयात की समय सीमा 31 दिसम्बर को समाप्त हो रही है और अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस समयसीमा को आगे बढ़ाया जाएगा या नहीं।

स्थिति स्पष्ट नहीं होने से कनाडाई बाजार में असमंसजस का माहौल बना हुआ है। आरंभिक संकेतों से प्रतीत होता है कि भारत में 31 दिसम्बर के बाद पीली मटर पर आयात शुल्क दोबारा लगाया जा सकता है। 

वर्तमान समय में पश्चिमी कनाडा की मंडियों में पीली मटर का एफओबी फार्म मूल्य 10.50 से 11.00 डॉलर प्रति बुशेल के बीच चल रहा है। सर्वोत्तम क्वालिटी का माल 11 डॉलर प्रति बुशेल पर उपलब्ध हो रहा है।

अगस्त-अक्टूबर 2024 के दौरान भारत में कनाडा से अच्छी मात्रा में पीली मटर का आयात हुआ। कनाडा में हरी मटर का ऑफर मूल्य 16.00-16.50 डॉलर प्रति बुशेल तथा मापले मटर का दाम 19 से 24 डॉलर प्रति बुशेल के बीच स्थिर बना हुआ है।

मापले मटर में थोड़ा-बहुत कारोबार हो रहा है। चीन के खरीदार भी शांत पड़ गए हैं और भारत  में सीमा शुल्क में होने वाले बदलाव का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि यदि भारत में आयात बदन हुआ तो कनाडा में मटर का भाव घट सकता है।

वैसे भी चीन के व्यापारी कनाडा के बजाए रूस से मटर के आयात को प्रथमिकता दे रहे हैं। कनाडा में मटर का अभी अच्छा-खासा निर्यात योग्य स्टॉक मौजूद है जिससे उत्पादक एवं निर्यातकों की चिंता बढ़ गई है।