राजस्थान में मसालों की बिजाई

11-Dec-2023 07:34 PM

नई दिल्ली । प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान में मसालों की बिजाई अंतिम चरण में है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान में धनिया को छोड़कर अन्य मसालों की बिजाई में वृद्धि दर्ज की गई है।

राजस्थान में जीरा की बिजाई 11 दिसम्बर तक 6.51 लाख हेक्टेयर पर की जा चुकी है जबकि गत वर्ष कुल बिजाई 5.79 लाख हेक्टेयर पर की गई थी। मेथी की बिजाई भी गत वर्ष की तुलना में मामूली बढ़ी है। धनिया की बिजाई अभी 47 हजार हेक्टेयर पर हुई है गत वर्ष कुल बिजाई 54 हजार हेक्टेयर पर की गई थी।