राजस्थान में बारिश का हाल: ज्यादातर जिलों में सामान्य से ज्यादा, दक्षिणी हिस्से में कमी

08-Aug-2025 10:07 AM

राजस्थान में बारिश का हाल: ज्यादातर जिलों में सामान्य से ज्यादा, दक्षिणी हिस्से में कमी
★ भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 1 जून से 7 अगस्त 2025 के बीच राजस्थान के ज्यादातर जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है।
★ श्रीगंगानगर (+292%), हनुमानगढ़ (+113%), चुरू (+120%), नागौर (+94%), भीलवाड़ा (+86%) और कोटा (+89%) जैसे जिलों में बारिश सामान्य से काफी अधिक रही है।
★ पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर (+41%), बाड़मेर (+27%), बीकानेर (+31%) और जालोर (+32%) में भी औसत से बेहतर वर्षा दर्ज की गई।
★ हालांकि, दक्षिणी राजस्थान के सिरोही (-13%), उदयपुर (-13%), डूंगरपुर (-15%), बांसवाड़ा (-13%) और प्रतापगढ़ (-13%) में बारिश सामान्य से कम रही है।
★ उत्तर और पूर्वी राजस्थान में अच्छी वर्षा खरीफ फसलों के लिए लाभदायक होगी, जबकि दक्षिणी जिलों में बारिश की कमी से कृषि पर मामूली असर पड़ सकता है।