पाम तेल की वजह से अगस्त में खाद्य तेलों का आयात सर्वोच्च स्तर पर पहुंचने का अनुमान

04-Sep-2023 11:01 AM

मुम्बई। यद्यपि सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सी) का आंकड़ा मध्य सितम्बर में आएगा मगर उससे पहले उद्योग-व्यापार क्षेत्र के समीक्षकों ने जो अनुमान लगाया है उससे पता चलता है कि अगस्त 2023 में खाद्य तेलों का कुल आयात 5 प्रतिशत बढ़कर 18.50 लाख टन के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

विश्लेषकों के अनुसार आगामी त्यौहारों की मांग एवं जरूरत को पूरा करने के लिए भारतीय रिफाइनर्स द्वारा लगातार दूसरे माह 10 लाख टन से अधिक पाम तेल की खरीद की गई।

एसोसिएशन के अनुसार 2021-22 के मार्केटिंग सीजन के दौरान भारत में खाद्य तेलों का औसत मासिक आयात 11.70 लाख टन रहा था लेकिन जुलाई 2023 में इसका आयात उछलकर 17.60 लाख टन के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया और अब अगस्त में यह 5 प्रतिशत की अतिरिक्त वृद्धि के साथ 18.50 लाख टन पर पहुंचने का अनुमान है। 

उद्योग-व्यापार समीक्षकों के मुताबिक जुलाई में देश के अंदर 10.90 लाख टन पाम तेल का आयात हुआ था जबकि अगस्त में उसकी मात्रा 30 हजार टन बढ़कर 11.20 लाख टन के शीर्ष स्तर पर पहुंच जाने का अनुमान है।

इससे देश में खाद्य तेलों की आपूर्ति एवं उपलब्धता काफी बढ़ गई है। समीक्षकों का कहना है कि घरेलू बाजार में कीमतों को निचले स्तर पर बरकरार रखने के लिए सरकर अभी विदेशों से विशाल मात्रा में सस्ते खाद्य तेलों के आयात को प्रोत्साहित कर रही है क्योंकि आगे न केवल अनेक पर्व-त्यौहार मनाए जाएंगे  बल्कि कुछ महत्वपूर्ण राज्यों में विधानसभा का चुनाव भी होने वाला है। 

एक अग्रणी विश्लेषक के अनुसार रिफाइनर्स द्वारा त्यौहारी सीजन के मद्दे नजर खाद्य तेलों की आक्रामक खरीद की जा रही है। हालांकि घरेलू खुदरा बाजार में खाद्य तेलों की मांग अभी सामान्य है लेकिन उद्योग को आगामी समय में इसके मजबूत होने की उम्मीद है।

उद्योग-व्यापार विश्लेषकों के अनुसार जुलाई की तुलना में अगस्त के दौरान भारत में सूरजमुखी तेल का आयात 11.5 प्रतिशत बढ़कर 3.65 लाख टन पर पहुंचने का है जो पिछले सात महीनों का उच्चतम स्तर है।

इसी तरह सोयाबीन तेल का आयात 3.7 प्रतिशत सुधरकर 3.55 लाख टन पर पहुंचने की उम्मीद है। सूरजमुखी तेल का आयात अब सोयाबीन तेल से ज्यादा होने लगा है।

सोयाबीन तेल एवं सूरजमुखी तेल के सापेक्ष पाम तेल का भाव काफी नीचे है और इसके बीच मूल्यान्तर बढ़ता जा रहा है इसलिए भारतीय रिफाइनर्स क्रूड पाम तेल (सीपीओ) के आयात को अभी विशेष प्राथमिकता दे रहे हैं। पाम तेल का आयात इंडोनेशिया, मलेशिया एवं थाईलैंड से किया जाता है।