पीली मटर के शुल्क मुक्त आयात की समय सीमा 31 दिसम्बर तक बढ़ी

13-Sep-2024 08:15 PM

नई दिल्ली । केन्द्र सरकार ने उम्मीद के अनुरूप पीली मटर के शुल्क मुक्त आयात की अवधि को दो माह के लिए बढ़ा दिया है।

पहले यह समय सीमा 31 अक्टूबर तक नियत हुई थी जिसे अब 31 दिसम्बर 2024 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) द्वारा आज (13 सितम्बर) को इस आशय की अधिसूचना जारी की गई है।

सरकार ने दिसम्बर 2023 में पीली मटर के शुल्क मुक्त आयात की स्वीकृति 31 मार्च 2024 तक के लिए दी थी और फिर उसे 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया था।

अब इसे एक बार फिर बढ़ाया गया है। इससे देश में कनाडा तथा रूस सहित अन्य देशों से इसका आयात बढ़ाने में सहायता मिलेगी।