पंजाब के एक मात्रा जलाशय में केवल 22 प्रतिशत पानी का स्टॉक
27-Dec-2024 06:22 PM
चंडीगढ़ । वर्तमान समय में हो रही बारिश से पंजाब-हरियाणा में न केवल गेहूं सहित अन्य रबी फसलों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है बल्कि पश्चिमोत्तर क्षेत्र के बांधों-जलाशयों में पानी का स्तर भी कुछ ऊंचा उठने की संभावना है।
केन्द्रीय जल आयोग की रिपोर्ट से पता चलता है कि पंजाब के एक मात्र जलाशय में पानी का स्तर घटकर कुल भंडारण क्षमता के सापेक्ष केवल 22 प्रतिशत रह गया है जबकि हिमाचल प्रदेश में यह 39 प्रतिशत तथा राजस्थान के सात जलाशयों में 75 प्रतिशत पर आ गया है।
उत्तरी क्षेत्र के जलाशयों में महज 9.151 बिलियन क्यूबिक मीटर (बीसीएम) पानी बचा हुआ है जो कुल भंडारण क्षमता 19.836 बीसीएम का 44 प्रतिशत है।
कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक पश्चिमोत्तर राज्यों में रबी फसलों के लिए बारिश की सख्त आवश्यकता महसूस की जा रही थी जो अब पूरी हो गई है।
26-27 दिसम्बर की वर्षा से फसलों को काफी राहत मिलेगी लेकिन यदि मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहा और खेतों में गेहूं सहित अन्य रबी फसलों की बिजाई लगभग समाप्त हो चुकी है
और अब बेहतर उत्पादन के लिए अगले दो-तीन महीनों तक मौसम का अनुकूल रहना आवश्यक है। इस अवधि में घना कोहरा, धुंध, शीतलहर एवं ओलावृष्टि का गंभीर प्रकोप नहीं होना चाहिए।