ऑस्ट्रेलिया से चना और मसूर का निर्यात: भारत सबसे बड़ा आयातक
10-Apr-2025 09:47 AM

ऑस्ट्रेलिया से चना और मसूर का निर्यात: भारत सबसे बड़ा आयातक
★ ऑस्ट्रेलियाई सांख्यिकी ब्यूरो (ABS) के आंकड़ों के अनुसार दिसंबर से फरवरी के बीच भारत ऑस्ट्रेलिया से सबसे अधिक चना और मसूर आयात करने वाला देश बना।
★ चना के निर्यात की बात करें तो इस तीन महीने की अवधि में कुल 15,94,741 टन चना निर्यात हुआ, जिसमें से अकेले भारत ने 12,14,986 टन चना खरीदा। इसके बाद पाकिस्तान ने 1,35,689 टन और बांग्लादेश ने 2,01,873 टन चना आयात किया। अन्य देशों में यूएई, नेपाल, यूके, कनाडा और मलेशिया का नाम शामिल है।
★ वहीं मसूर के निर्यात में भी भारत सबसे आगे रहा। दिसंबर से फरवरी तक भारत ने 2,51,163 टन मसूर आयात की, जो कुल 5,69,119 टन निर्यात का लगभग आधा है। इसके बाद बांग्लादेश ने 2,09,443 टन, श्रीलंका ने 45,495 टन और पाकिस्तान ने 13,930 टन मसूर मंगवाई।