नई फसल आने से नरम पड़े गेहूं के दाम
18-Apr-2025 11:58 AM

नई फसल आने से नरम पड़े गेहूं के दाम
★ गेंहू की नई फसल मंडियों में तेजी से पहुंचने से दाम गिरकर ₹2450–₹2600 प्रति क्विंटल हो गए हैं, जो एक महीने पहले ₹3000 प्रति क्विंटल के आसपास थे।
★ गेहूं की आवक अब तक 135 लाख टन पहुंची।
★ सरकार ने MSP पर अब तक 83.5 लाख टन से अधिक गेहूं खरीदा है और 310 लाख टन के लक्ष्य की ओर बढ़ रही है।
★ उत्पादन बढ़ने और गुणवत्ता बेहतर होने से महंगाई में राहत मिलने की उम्मीद है।
★ कृषि मंत्रालय ने 2024-25 में रिकॉर्ड 1153 लाख टन गेहूं उत्पादन का अनुमान लगाया है।
★ मध्य प्रदेश और राजस्थान सरकार ने MSP के ऊपर क्रमशः ₹175 और ₹150 प्रति क्विंटल का बोनस देने की घोषणा की है।
★ सरकार ने खुले बाजार में कीमत नियंत्रण के लिए भी तैयारी की है और व्यापारियों से साप्ताहिक स्टॉक विवरण जमा करने को कहा है।