ऑस्ट्रेलिया निर्यात अपडेट
16-Oct-2025 07:07 PM

मंडाला ट्रेडिंग, ऑस्ट्रेलिया के श्री जयजीव सराफ ने आईग्रेन इंडिया से बातचीत में बताया कि इस सीजन में ऑस्ट्रेलिया में 25 लाख टन से अधिक देसी चना उत्पादन होने की उम्मीद है।
उन्होंने बताया कि नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया से दक्षिण एशिया के लिए पांच जहाजों की शिपमेंट भेजी जा सकती हैं। भारत के लिए हाल ही में लगभग 300–400 कंटेनरों की बुकिंग की गई है।
श्री सराफ के अनुसार, मौजूदा बाजार स्थिति को देखते हुए चना की कीमतें लगभग 470 अमेरिकी डॉलर प्रति टन के आसपास रह सकती हैं, औसतन 500 डॉलर तक और ग्रेडिंग के आधार पर इससे अधिक भी हो सकती हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि दिसंबर के बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश की मांग घट सकती है, जबकि भारत की मांग स्थिर रह सकती है।
श्री सराफ ने जोड़ा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार भारत को निर्यात की रफ्तार कुछ धीमी है। पिछले साल आयात की अनुमति खुलने के कारण शुरुआती महीनों में भारी मात्रा में निर्यात हुआ था। हालांकि, इस बार भारत से निरंतर खरीद की उम्मीद है।