ऑफ ईयर होने से तुर्की में पिस्ता का अनुमान घटने की संभावना

28-Sep-2023 01:27 PM

इस्तांबुल । तुर्की में 2023-24 का सीजन पिस्ता उत्पादन के लिए ऑफ या लीन वर्ष माना जा रहा है जिसमें उत्पादन काफी घट जाता है। तुर्की सांख्यिकी संस्थान का कहना है कि अन्य ऑफ वर्षों की तुलना में इस बार पिस्ता के उत्पादन में कम गिरावट आएगी क्योंकि फल देने वाले पेड़ों की संख्या पिछले सीजन के 554 लाख से बढ़कर इस बार 581.50 लाख पर पहुंच गई।

इसमें 5 प्रतिशत का इजाफा हुआ। इसी तरह अनुत्पादक पेड़ों की संख्या भी 237 लाख से 7 प्रतिशत बढ़कर 254.70 लाख हो गई। अमरीकी कृषि विभाग की विदेश कृषि सेवा के तुर्की स्थिति प्रतिनिधि ने वहां पिस्ता का कुल उत्पादन 2022-23 सीजन के 1.98 लाख टन से घटकर 2023-24 के सीजन में 1.60 लाख टन पर सिमट जाने का अनुमान लगाया है।

प्रतिनिधि (उस्डा पोस्ट) की रिपोर्ट के अनुसार 2023-24 सीजन के दौरान तुर्की में 85 हजार टन के पिछला बकाया स्टॉक, 1.60 लाख टन के उत्पादन तथा 35 हजार टन के आयात के साथ पिस्ता की कुल उपलब्धता 2.80 लाख टन पर पहुंच सकती है।

इसमें से 40 हजार टन का निर्यात तथा 1.55 लाख टन का घरेलू उपयोग होने की संभावना है जबकि मार्केटिंग सीजन के अंत में पुनः हजार टन पिस्ता का पिछला स्टॉक था और 1.98 लाख टन का उत्पादन तथा 42 हजार टन का उत्पादन हुआ था जिससे कुल उपलब्धता 2.70 लाख टन रही थी। इसमें से 30 हजार टन का निर्यात एवं 1.55 लाख टन का घरेलू उपयोग हुआ और अंत में 85 हजार टन का स्टॉक बच गया।