रूस से मार्च में गेहूं का निर्यात काफी घटने की संभावना

12-Mar-2025 06:13 PM

मास्को। एक अग्रणी व्यापार विश्लेषक फर्म ने चालू माह (मार्च) के दौरान रूस से गेहूं का निर्यात लुढ़ककर 14 से 18 लाख टन के बीच सिमट जाने का अनुमान लगाया है जो मार्च 2024 के शानदार निर्यात 48 लाख टन से करीब दो-तिहाई तथा पंचवर्षीय औसत शिपमेंट 33 लाख टन से 40-50 प्रतिशत कम है।

दरअसल निर्यातकों का मार्जिन ऋणात्मक होने तथा वैश्विक बाजार में रूसी गेहूं की प्रतिस्पर्धी क्षमता में कमी आने से निर्यात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

रूसी गेहूं के निर्यात में अड़चन डालने वाला प्रमुख कारक निर्यातकों का मार्जिन काफी घट जाना है। नवम्बर 2024 में रूस के निर्यातकों को गेहूं के शिपमेंट पर 10 डॉलर प्रति टन की बचत हो रही थी मगर अब यह ऋणात्मक हो गई है। 

रूस के 12.5 प्रतिशत प्रोटीन से युक्त गेहूं का बिड गहरे समुद्र वाले बंदरगाहों पर 17,500-18,000 रूबल प्रति टन चल रहा है।

निर्यातक इसे घटाने के लिए उत्पादकों एवं व्यापारियों पर दबाव डालने का प्रयास कर रहे हैं मगर उत्पादक दाम घटाने के बजाए अपने गेहूं की बिक्री ही रोक रहे हैं।

पिछले सप्ताह कुछ व्यापरियों ने अधिक से अधिक खरीद सुनिश्चित करने के लिए गेहूं का बिड ऊंचा कर दिया जिससे उत्पादकों को फायदा हुआ मगर निर्यातकों की कठिनाई बढ़ गई। 

रूसी उत्पादकों को आगामी समय में बाजार भाव और भी ऊंचा एवं तेज होने का भरोसा है इसलिए वर्तमान मूल्य स्तर पर भी वे अपने गेहूं की बिक्री करने से हिचक रहे हैं। उत्पादकों के पास गेहूं का स्टॉक भी अपेक्षाकृत कम है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक 1 फरवरी 2025 को बड़े-बड़े उत्पादकों के पास महज 137 लाख टन गेहूं का स्टॉक बचा हुआ था जो फरवरी 2024 के स्टॉक से 32 प्रतिशत तथा पंचवर्षीय औसत स्टॉक से 7 प्रतिशत कम था। 

अन्य आपूर्तिकर्ता देशों की चुनौती बढ़ने से रूस के 12.5 प्रतिशत प्रोटीन वाले गेहूं का फ्री ऑन बोर्ड औसत इकाई निर्यात ऑफर मूल्य 2 डॉलर गिरकर अब 246-250 डॉलर प्रति टन रह गया है।

जनवरी के बाद ऑफर मूल्य में यह पहली गिरावट है। एक विश्लेषक फर्म ने रूस से 2024-25 के पूरे मार्केटिंग सीजन में 422 लाख टन गेहूं के निर्यात की संभावना व्यक्त की है जो उस्डा के अनुमान 455 लाख टन से कम है।