न्यूज कैप्सूल

07-Sep-2024 02:04 PM

★ भविष्य में नेशनल कोपरेटिव एक्सपोर्ट लिमिटेड (NCEL) की भूमिका बढ़ सकती है।
★ चावल निर्यात मामले में एफसीआई की हिस्सेदारी कम होने की उम्मीद।
★ अभी हाल ही में NCEL का गठन किया गया था। NCEL को 14 कमोडिटी के निर्यात की मंजूरी दी गयी जिसमें चावल भी शामिल है।
★ अमूल मोडल की तरह NCEL चावल का निर्यात कर सीधा किसानों के खाते में भुगतान करने की योजना बना रहा है यानी भविष्य में NCEL किसानों से धान खरीद कर मिलिंग करके उसे निर्यात कर सकता है।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
★ The role of National Cooperative Export Limited (NCEL) may increase in future.
★ FCI's share in rice export is expected to decrease.
★ NCEL was formed recently. NCEL was given permission to export 14 commodities which also includes rice.
★ Like the Amul model, NCEL is planning to export rice and make payment directly into the farmers' accounts, i.e. in future NCEL can buy paddy from farmers, mill it and then export it.