मार्च से अगस्त की छमाही में 85 लाख टन सरसों की आवक का अनुमान

05-Sep-2024 12:51 PM

जयपुर । थोक मंडियों में भाव नरम पड़ने से सरसों की आवक की गति अब धीमी पड़ने लगी है जबकि इसके घरेलू उत्पादन के अनुमान को भी संशोधित कर दिया गया है।

जयपुर के चांदपोल की अनाज मंडी में स्थित लोकप्रिय एवं विश्वसनीय प्रतिष्ठान- मरुधर ट्रेडिंग एजेंसी के मैनेजिंग डायरेक्टर- अनिल चतर द्वारा संकलित आंकड़ों से पता चलता है

कि वर्तमान रबी मार्केटिंग सीजन की पहली छमाही में यानी मार्च से अगस्त 2024 के दौरान थोक मंडियों में तथा सरकारी क्रय केन्द्रों पर कुल मिलाकर 85 लाख टन सरसों की आवक हुई।

इसमें से थोक मंडियों में 65 लाख टन तथा सरकारी क्रय केन्द्रों पर 20 लाख टन की आवक दर्ज की गई। रबी तिलहन-तेल सेमिनार में 2023-24 सीजन के दौरान 123 लाख टन सरसों के उत्पादन का अनुमान लगाया गया था जिसे घटाकर अब 115 लाख टन नियत किया गया है।

इसके तहत खासकर उत्तर प्रदेश का उत्पादन अनुमान 18 लाख टन से घटाकर 13 लाख टन मध्य प्रदेश का उत्पादन अनुमान 16 लाख टन से घटाकर 13 लाख टन निर्धारित किया गया है

जबकि राजस्थान में 53 लाख टन, पंजाब-हरियाणा में 12 लाख टन, गुजरात में 5.00 लाख टन तथा बंगाल-बिहार सहित देश के अन्य राज्यों में 19 लाख टन के उत्पादन अनुमान को बरकरार रखा गया है।

इस 115 लाख टन के अनुमानित उत्पादन में से 7 लाख टन सरसों की आवक फरवरी में हो गई थी लेकिन 12 लाख टन का पिछ्ला बकाया स्टॉक मौजूद होने से मार्च-फरवरी सीजन के लिए इसकी कुल उपलब्धता 120 लाख टन आंकी गई।

मार्च-अगस्त के दौरान देश में 64.50 लाख टन सरसों की क्रशिंग होने का अनुमान लगाया गया है। मांग-आपूर्ति का समीकरण कुछ इस तरह बैठ रहा है। 1 मार्च 2024 को 4.50 लाख टन सरसों का पुराना स्टॉक बचा था

जबकि अगस्त तक 85 लाख टन की आवक हुई। इसमें से 20 लाख टन की खरीद नैफेड / हैफेड जैसी सरकारी एजेंसियों द्वारा की गई। इन एजेंसियों द्वारा अपने स्टॉक से 2 लाख टन की बिक्री भी की गई।

इसके अलावा छमाही के दौरान 64.50 लाख टन सरसों की क्रशिंग हुई और मिलर्स-स्टॉकिस्ट के पास 1 सितम्बर को 7 लाख टन सरसों का स्टॉक बच गया।

1 सितम्बर 2024 को किसानों के पास 23 लाख टन, मिलर्स / स्टॉकिस्ट के पास 7 लाख टन तथा सरकारी एजेंसियों के पास 25.50 लाख टन के साथ देश में कुल 55.50 लाख टन सरसों का स्टॉक मौजूद था। अगले महीने से सरसों की छिटपुट अगैती बिजाई शुरू होने की संभावना है।