मिलर्स एवं निर्यातकों की मांग के अनुरूप धान-चावल का भाव कहीं तेज-कहीं नरम

23-Dec-2023 06:34 PM

नई दिल्ली । प्रमुख उत्पादक राज्यों की महत्वपूर्ण मंडियों में बासमती धान के साथ-साथ सामान्य श्रेणी के धान की आवक भी घटने लगी है लेकिन मिलर्स, स्टॉकिस्ट एवं निर्यातकों की मांग एवं लिवाली के आधार पर इसका भाव कहीं तेज तो कहीं नरम चल रहा है। 
दिल्ली 
14 से 20 दिसम्बर वाले सप्ताह के दौरान दिल्ली की नरेला मंडी में धान का भाव पूसा 1121 बासमती का 250 रुपए घटकर 4500 रुपए प्रति क्विंटल 1509 हैण्ड का 121 रुपए गिरकर 3750 रुपए प्रति क्विंटल तथा 1718 का 350 रुपए लुढ़ककर 4350 रुपए प्रति क्विंटल रह गया लेकिन नजफगढ़ मंडी में 1509 का दाम 731 रुपए उछलकर 4631 रुपए प्रति क्विंटल एवं 1121 का भाव 61 रुपए सुधरकर 4811 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गया। 
पंजाब 
पंजाब की अमृतसर मंडी में 1121 धान का दाम 175 रुपए घटकर 5000/5025 रुपए प्रति क्विंटल रह गया। उत्तर प्रदेश की एटा मंडी में धान-की कीमतों 50 से 200 रुपए तक की गिरावट दर्ज की गई। जहांगीराबाद मंडी में भी लगभग यही हाल रहा।
हरियाणा 
हरियाणा के तरावड़ी में बासमती धान का मूल्य 100 रुपए सुधरकर 6300 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंचा मगर टोहाना मंडी में विभिन्न किस्मों के धान का भाव कुछ नरम रहा। राजस्थान के कोटा में 1121 धान का मूल्य तो 150 रुपए बढ़कर 4200/4400 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंचा मगर अन्य किस्मों का भाव नरम रहा। पंजाब की तरन तारन मंडी में भी विभिन्न श्रेणियों के धान की कीमतों में नरमी दर्ज की गई। 
चावल 
जहां तक चावल का सवाल है तो इसकी मांग अच्छी रही जिससे कीमतों में कुछ सुधर आया लेकिन कई मंडियों में भाव नरम भी रहे। छत्तीसगढ़ की भाटापाड़ा मंडी में श्री राम नया चावल का दाम 100 रुपए सुधरकर 6000 रुपए प्रति क्विंटल हो गया। कर्नाटक के रायचूर में भी विभिन्न किमसोन के चावल की कीमतों में 50 से 250 रुपए प्रति क्विंटल तक की तेजी रही उधर पंजाब की अमृतसर मंडी में 1121 सेला, 1121 स्टीम तथा 1509 स्टीम चावल के दाम में 100-100 रुपए की गिरावट रही। 
हरियाणा 
हरियाणा की करनाल मंडी में चावल के दाम में भारी गिरावट दर्ज की गई। वहां 1121 स्टीम चावल का भाव 800 रुपए लुढ़ककर 9700 रुपए प्रति क्विंटल, 1509 स्टीम का भाव 400 रुपए घटकर 8000 रुपए प्रति क्विंटल तथा 1718 स्टीम चावल का मूल्य भी 400 रुपए घटकर 8500 रुपए प्रति क्विंटल रह गया जबकि अन्य चावल के दाम में 100-200 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई। 
दिल्ली
दिल्ली में चावल के दाम में 100 रुपए की नरमी रही। इसमें 1121 सेला, 1501 सेला, 1509 स्टीम, डीपी स्टीम तथा सुगंधा सेला चावल शामिल है। सुगंधा स्टीम चावल 200 रुपए नरम रहा।