मक्का अंतर्राष्ट्रीय समाचार
28-Jan-2026 08:08 AM
मक्का अंतर्राष्ट्रीय समाचार
USDA ने आज सुबह अज्ञात गंतव्यों के लिए 1,10,000 मीट्रिक टन मक्का की निजी निर्यात बिक्री की सूचना दी है। इसके अलावा 3,06,000 मीट्रिक टन ज्वार (सोरघम) की बिक्री भी अज्ञात गंतव्यों के लिए दर्ज की गई।
EIA के आंकड़े बुधवार को जारी किए जाएंगे। कुछ बाजार सहभागियों का मानना है कि पिछले शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में एथेनॉल उत्पादन में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है।
ANEC के अनुसार ब्राजील से जनवरी माह में निर्यात 33.9 लाख मीट्रिक टन रहने का अनुमान है, जो पिछले सप्ताह के अनुमान से 0.6 लाख मीट्रिक टन कम है। यदि यह आंकड़ा सही रहता है तो यह पिछले वर्ष इसी माह के 35.9 लाख मीट्रिक टन से कम रहेगा।
