मांग कमजोर रहने से चीनी का भाव नरम

23-Dec-2023 03:21 PM

नई दिल्ली । पर्व-त्यौहारों एवं मांगलिक उतस्वों का समय नहीं होने तथा गुड़ का उत्पादन एवं उपयोग बढ़ने के साथ-साथ मिलर्स एवं व्यापारियों पर सरकार की गहरी नजर रहने से चीनी की मांग एवं खपत में कमी आ रही है और सीमित कारोबार के बीच 16-22 दिसम्बर वाले सप्ताह के दौरान आम तौर पर इसका भाव नरम रहा। 
मिल डिलीवरी भाव 
समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान चीनी का मिली डिलीवरी मूल्य पूर्वी उत्तर प्रदेश में 10 रुपए सुधरकर 3690/3960 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंचा मगर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 25 रुपए गिरकर 3782/3900 रुपए प्रति क्विंटल तथा पंजाब में 20 रुपए गिरकर 3860/3921 रुपए प्रति क्विंटल रह गया। 
मध्य प्रदेश  
इसी तरह मध्य प्रदेश एवं बिहार में चीनी का मिल डिलीवरी मूल्य 40-40 रुपए घटकर क्रमश 3750/3821 रुपए प्रति क्विंटल और 3880/3980 रुपए प्रति क्विंटल पर आ गया। 
गुजरात  
गुजरात में चीनी का मिल डिलीवरी भाव एस ग्रेड एवं एम ग्रेड के लिए 50-50 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 3591/3775 रुपए प्रति क्विंटल एवं 3625/3975 रुपए प्रति क्विंटल पर अटक गया जबकि एसएस ग्रेड का दाम 3651/3681 रुपए प्रति क्विंटल तथा एल ग्रेड का भाव 3681/3801 रुपए प्रति क्विंटल के पूर्व स्तर पर बरकरार रहा। 
हाजिर भाव 
चीनी का हाजिर बाजार भाव दिल्ली में 10 रुपए गिरकर 4000/4050 रुपए प्रति क्विंटल पर आया। इसी तरह मध्य प्रदेश के इंदौर मार्केट में एस ग्रेड चीनी का दाम 25 रुपए घटकर 3925 रुपए प्रति क्विंटल रह गया मगर एम ग्रेड चीनी का दाम 4000 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर रहा। छत्तीसगढ़ के रायपुर मार्केट में चीनी का भाव एस ग्रेड एवं एसएस ग्रेड के लिए 50-50 रुपए घटकर क्रमश: 3910 रुपए प्रति क्विंटल तथा 3930 रुपए प्रति क्विंटल पर आ गया। इसी तरह एम ग्रेड चीनी का दाम भी 45 रुपए की गिरावट के साथ 3980 रुपए प्रति क्विंटल रह गया। 
मुम्बई 
मुम्बई (वाशी) मार्केट में चीनी का भाव 20 रुपए कमजोर रहा जिससे एस ग्रेड का दाम 3710/3810 रुपए प्रति क्विंटल तथा एम ग्रेड का दाम 3810/3910 रुपए प्रति क्विंटल रह गया। इसी तरह चीनी का नाका पोर्ट डिलीवरी मूल्य भी 20-20 रुपए की गिरावट के साथ एस ग्रेड का 3660/3760 रुपए प्रति क्विंटल पर आ गया। महाराष्ट्र में चीनी का टेंडर साथ 20-25 रुपए तेज रहा। इसके तहत एस ग्रेड का टेंडर मूल्य 25 रुपए बढ़कर 3515/3625 रुपए प्रति क्विंटल, एसएस ग्रेड का 20 रुपए सुधरकर 3580/3630 रुपए प्रति क्विंटल तथा एम ग्रेड का टेंडर मूल्य 25 रुपए बढ़कर 3621/3775 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंचा। कर्नाटक में स्थिरता या नरमी देखी गई।