मांग कमजोर पड़ने से चीनी के दाम में नरमी

13-Jan-2024 05:25 PM

नई दिल्ली । उत्पादन का पीक सीजन जारी रहने, सरकार द्वारा भारी-भरकम फ्री सेल कोटा नियत करने तथा मांग कमजोर पड़ने से 6-12 जनवरी वाले सप्ताह के दौरान चीनी के मिल डिलीवरी भाव तथा हाजिर बाजार मूल्य में या तो नरमी या स्थिरता दर्ज की गई। 
मिल डिलीवरी भाव  
प्राप्त आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान चीनी का मिल डिलीवरी भाव पूर्वी उत्तर प्रदेश में 3750/3970 रुपए प्रति क्विंटल के पूर्व स्तर पर स्थिर रहा जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 5 रुपए फिसलकर 3815/3905 रुपए प्रति क्विंटल, मध्य प्रदेश में 25 रुपए घटकर 3710/3760 रुपए प्रति क्विंटल तथा बिहार में 10 रुपए गिरकर 3925/4000 रुपए प्रति क्विंटल रह गया। पंजाब में यह 1 रुपए के सुधार के साथ 3890/3931 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंचा। 
गुजरात 
गुजरात में चीनी का दाम समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान एस ग्रेड तथा एल ग्रेड का 10-10 रुपए गिरकर क्रमश: 3631/3651 रुपए प्रति क्विंटल तथा 3741/3791 रुपए प्रति क्विंटल पर आ गया जबकि एसएस ग्रेड का दाम 3615/3671 रुपए प्रति क्विंटल और एम ग्रेड का भाव 3671/3631 रुपए प्रति क्विंटल के पिछले स्तर पर बरकरार रहा। 
हाजिर भाव 
चीनी का हाजिर बाजार भाव दिल्ली में 4040/4100 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर रहा मगर इंदौर में 5 रुपए के सुधार के साथ एस ग्रेड का 3925 रुपए प्रति क्विंटल तथा एम ग्रेड का 3975 रुपए प्रति क्विंटल हो गया। छत्तीसगढ़ के रायपुर मार्केट में एम ग्रेड की चीनी का भाव 20 रुपए गिरकर 3880 रुपए क्विंटल तथा एसएस ग्रेड एवं एम ग्रेड का दाम 25-25 रुपए घटकर क्रमश: 3900 रुपए प्रति क्विंटल एवं 3950 रुपए प्रति क्विंटल पर आ गया। 
मुम्बई 
मुम्बई (वाशी) मार्केट में चीनी का भाव पिछले स्तर पर मौजूद रहा। वहां एस ग्रेड चीनी का दाम 3680/3780 रुपए प्रति क्विंटल तथा एम ग्रेड चीनी का दाम 3780/3880 रुपए प्रति क्विंटल दर्ज किया गया। इसी तरह चीनी के नाका पोर्ट डिलीवरी मूल्य में भी कोई उतार-चढ़ाव नहीं हुआ और इसके तहत एस ग्रेड का भाव 3630/3730 रुपए प्रति क्विंटल तथा एम ग्रेड का दाम 3730/3830 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर रहा 
महाराष्ट्र  
महाराष्ट्र में चीनी के टेंडर मूल्य में उतार-चढ़ाव देखा गया। इसके तहत एस ग्रेड का टेंडर मूल्य 5 रुपए फिसलकर 3545/3510 रुपए प्रति क्विंटल, एसएस ग्रेड का 20 रुपए गिरकर 3575 रुपए प्रति क्विंटल तथा एल ग्रेड का 35 रुपए घटकर 3690/3725 रुपए प्रति क्विंटल रह गया मगर एम ग्रेड का टेंडर मूल्य 25 रुपए बढ़कर 3600/3725 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गया।