लिवाली कमजोर बनी रहने से मटर की कीमतों में घट बढ़ जारी

23-Dec-2023 07:40 PM

कानपुर। सरकार द्वारा मटर आयात खोले जाने से मटर में लिवाली व बिकवाली सुस्त बनी हुई है जिस कारण चालू साप्ताह के दौरान मटर की कीमतों में घट बढ़ देखी गयी। रशिया से बांग्लादेश को निकली एक शिपमेंट जिसमें 9-10 हजार टन मटर थी उसे भारत के लिए मोड़ा गया, यह शिपमेंट कोलकाता पोर्ट पर पहुँच चुकी है।

जिसकी डिलीवरी 10 दिन अंदर शुरू हो जाएगी। जिससे बाजार में मटर की उपलब्धता बढ़ेगी और कीमतों पर दबाव बनेगा। 22 दिसंबर तक देश में मटर की बिजाई 9.11 लाख हेकटेयर में हुई जो गत वर्ष की समानवधि से 0.16 लाख हेकटेयर अधिक है।

बिकवाली बनी रहने व लिवाली सुस्त पड़ने से इस साप्ताह कानपुर मटर की कीमतों में 100/200 रुपए प्रति क्विंटल तेजी मंदी देखी गयी और भाव सप्ताहांत में 4950/5000 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर रहे।  

जबकि ललितपुर मटर की कीमतों में  इस साप्ताह 300 रुपए प्रति क्विंटल का मंदा देखा गया और इस मंदे के साथ भाव सप्ताहांत में मिल क्वालिटी 4000/4200 रुपए व पोलिश 4400/4500 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी।

इसी प्रकार कोंच मटर मटर में 250 रुपए व महोबा मटर में 200 रुपए प्रति क्विंटल का मंदा रहा और इस मंदे के साथ भाव सप्ताहांत में कोंच 4510/4655 रुपए व महोबा 4500/4800 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी।

छिट पुट लिवाली बढ़ने से उरई मटर में इस साप्ताह के दौरान 100 रुपए प्रति क्विंटल का सुधार दर्ज किया गया और इस सुधार के साथ भाव सप्ताहांत में 4300/4700 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी। 
मटर दाल 
मटर की गिरावट के असर व लिवाली सुस्त पड़ने से चालू साप्ताह के दौरान मटर दाल की कीमतों में 400 रुपए प्रति क्विंटल गिरावट दर्ज की गयी और इस गिरावट के साथ भाव सप्ताहांत में 5500/5600 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी।