लिवाली बढ़ने से मसूर की कीमतों में बढ़त

26-Dec-2023 06:52 PM

मुम्बई । घटे भावो पर बिकवाली कमजोर व दाल मिलर्स की पूछ परख बढ़ने से मसूर की कीमतों में आज बढ़ोतरी दर्ज की गयी।

लिवाली बढ़ने से मुंबई मसूर की कीमतों में आज 50/100 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी दर्ज की गयी और इस बढ़ोतरी के साथ भाव मुंद्रा 5925 रुपए हजीरा 6000 रुपए कंटेनर 6050/6150 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी।

इसी प्रकार कोलकाता मसूर की कीमतों में भी 100 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गयी और इस तेजी के साथ भाव कनाडा 6100/6150 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी।

स्टाकिस्टों व मिलर्स की सक्रियता बढ़ने से दिल्ली मसूर की कीमतों में भी 25/50 रुपए प्रति क्विंटल का सुधार दर्ज किया गया और इस सुधार के साथ भाव 6375/6400 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी।

मांग बढ़ने से कटनी मसूर 50 रुपए प्रति क्विंटल बढ़कर 6375 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी। मांग सामान्य बनी रहने से उत्तर प्रदेश मसूर की कीमतों में आज कोई घट बढ़ नहीं देखी गयी और भाव कानपुर 6050/6100 रुपए व बरेली बड़ी 6400/25 रुपए व छोटी 7300 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर रह गयी।