कनाडा के प्रेयरीज संभाग में फसलों की जोरदार कटाई-तैयारी जारी

08-Sep-2023 12:21 PM

लानिगन । पश्चिमी कनाडा के प्रेयरीज संभाग में फसलों को जोरदार कटाई-तैयारी जारी है। मौसम साफ होने से किसानों को फसल कटने में कोई कठिनाई नहीं हो रही है।

दो प्रमुख कृषि उत्पादक प्रांतों सस्कैचवान तथा अल्बर्टा में फसलों की कटाई पंचवर्षीय औसत से आगे मगर मनिटोबा से कुछ पीछे है मनिटोबा प्रान्त के कुछ भागों में बारिश होने से कटाई की गति थोड़ी धीमी पड़ गई और गेहूं की उपज दर तथा क्वालिटी प्रभावित हुई। लेकिन समीक्षकों का कहना है कि फिलहाल ज्यादा चिंता की बात नहीं है। 

सस्कैचवान प्रान्त में खेतों की मिटटी में नमी का अंश एक तिहाई भाग में पर्याप्त, एक-तिहाई क्षेत्र में सामान्य या कम तथा शेष एक-तिहाई हिस्से में बहुत कम आंका गया है इसलिए विभिन्न फसलों की हालत अलग-अलग देखी जा रही है।

उधर अल्बर्टा प्रान्त में 31 प्रतिशत क्षेत्र में फसलों की हालत अत्यन्त खराब, 29 प्रतिशत में सामान्य, 29  प्रतिशत में अच्छी तथा 11 प्रतिशत क्षेत्र में उत्साहवर्धक आंकी गई है। 

मनिटोबा प्रान्त में पिछले सप्ताह तक 18 प्रतिशत, अल्बर्टा में 17 प्रतिशत तथा सस्कैचवान प्रान्त में 33 प्रतिशत क्षेत्र में फसलों की कटाई पूरी हो चुकी है। मनिटोबा राज्य में सहित कालीन गेहूं की 96 प्रतिशत एवं राई की 98 प्रतिशत फसल काटी जा चुकी है।

इसी तरह सस्कैचवान प्रान्त में इन दोनों फसलों की कटाई क्रमश: 89 प्रतिशत एवं 97 प्रतिशत समाप्त हो गई थी। वहां दलहन फसलों की कटाई लगभग समाप्त हो गई है जिससे मसूर एवं मटर मुख्य रूप से शामिल है। 

कनाडा में अगस्त माह से ही फसलों की कटाई-तैयारी शुरू हो गई थी। मौसम खराब होने से विभिन्न फसलों की औसत उपज दर में गिरावट आने के संकेत मिल रहे हैं जिससे कैनोला, गेहूं, मसूर तथा मटर के उत्पादन में गिरावट आने की संभावना है। लेकिन दूसरी ओर सोयाबीन एवं मक्का का उत्पादन बेहतर होने के आसार हैं 

कनाडा में इस बार मसूर के उत्पादन में भारी गिरावट आने का अनुमान लगाया जा रहा है जिससे खासकर मोटी हरी मसूर का भाव  उछलकर काफी ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है। आगामी समय में कनाडाई मसूर को ऑस्ट्रेलिया से कठिन चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।