कलौंजी में अधिक मन्दा नहीं

10-Jan-2024 08:29 PM

नई दिल्ली । जानकार सूत्रों का कहना है कि कलौंजी की वर्तमान कीमतों में मंदे की संभावना नहीं है। क्योंकि उत्पादक केन्द्रों पर स्टॉक की कमी एवं मार्च में आने वाली फसल भी गत वर्ष की तुलना में कम रहने के समाचार से कलौंजी का भाव 155/170 रुपए चल रहा है जबकि दिल्ली में भाव 190/200 रुपए बोला जा रहा है।

गत वर्ष देश में कलौंजी  का उत्पादन लगभग 3.5/4 लाख क्विंटल का रहा था। कलौंजी का मुख्यत उत्पादन, मध्य प्रदेश, गुजरात एवं राजस्थान में होता है। हाल ही में कलौंजी की कीमतों में सुधार चल रहा है।

सूत्रों का कहना है कि निर्यातकों की मांग के कारण चालू माह के दौरान कलौंजी की कीमतों में 4/5 रुपए प्रति किलो की तेजी दर्ज की गई है। चालू माह के शुरू में नीमच मंडी में कलौंजी का भाव 170/172 रुपए चल रहा था जोकि वर्तमान में 175/177 रुपए हो गया।