जीरा कीमतों में गिरावट रही

09-Jan-2024 07:41 PM

नई दिल्ली । आज भी जीरा कीमतों में गिरावट रही। उत्पादक केन्द्रों पर अधिक बिजाई के कारण हाजिर बाजारों में जीरा का उठाव कम रह गया है। इसके अलावा वायदा बाजार में भी भाव मंदे के साथ बोले गए है।

चालू माह के अंत तक गुजरात की मंडियों में नए जीरे की दैनिक आवक धीरे-धीरे शुरू हो जाएगी और बिजाई के आंकड़ों को देखते हुए उत्पादन गत वर्ष की तुलना में लगभग दोगुना होने की संभावना है।

प्रमुख मंडी ऊंझा से आज जीरा का भाव 400/500 रुपए प्रति क्विंटल मंदे के साथ बोला गया। राजस्थान की मंडियों में भी भाव दबे रहे। वायदा बाजार में जनवरी माह का जीरा 580 रुपए एवं मार्च का जीरा 500 रुपए मंदे के साथ बोला गया है। हाल-फिलहाल कीमतों में तेजी की संभावना नहीं है।