जनवरी के लिए 22.50 लाख टन चीनी का फ्री सेल कोटा घरेलू मांग एवं आपूर्ति के लिहाज से संतुलित

27-Dec-2024 08:30 PM

नई दिल्ली । केन्द्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अधीनस्थ प्रकोष्ठ- चीनी एवं वनस्पति तेल निदेशालय ने जनवरी 2025 में घरेलू प्रभाग में बेचने के लिए 22.50 लाख टन चीनी का फ्री सेल कोटा निर्धारित किया है जिसे मांग एवं आपूर्ति के लिहाज से काफी हद तक संतुलित माना जा रहा है।

इससे पूर्व दिसम्बर 2024 के लिए 22 लाख टन तथा जनवरी 2024 के लिए 23 लाख टन चीनी का फ्री सेल कोटा घोषित हुआ था। जनवरी 2023 में 22 लाख टन का कोटा आया था।

इस तरह देखा जाए तो चीनी के फ्री सेल कोटे में कोई भारी बदलाव नहीं किया गया है और इसलिए इसे सामान्य स्तर का कोटा माना जा सकता है। 

वर्ष 2024 में अप्रैल के लिए 25 लाख टन चीनी का कोटा नियत हुआ था जबकि मई में 27 लाख टन का रिकॉर्ड कोटा छोड़ा गया था क्योंकि एक तो उस समय समूचे देश में भीषण गर्मी पड़ रही थी और दूसरे, लोक सभा चुनाव की सरगर्मी भी जीरों पर थी।

इसके बाद जून में 25.50 लाख टन, जुलाई में 24 लाख टन, अगस्त में 22 लाख टन एवं सितम्बर में 23.50 लाख टन चीनी का कोटा घोषित हुआ था। अक्टूबर 2024 में पीक त्यौहारी माह के कारण चीनी का कोटा बढ़ाकर 25.50 लाख टन निर्धारित किया गया था।

जनवरी में ठंड का मौसम होने से चीनी की औद्योगिक मांग कमजोर पड़ जाती है जबकि गुड़ की उपलब्धता बढ़ने से भी चीनी की मांग प्रभावित होती है।

मकर संक्रांति का त्यौहार तो चीनी की मांग बढ़ाने में ज्यादा सहायक नहीं होगा लेकिन उसके तुरंत  बाद शादी-विवाद एवं मांगलिक उत्सवों का सीजन आरंभ हो जाएगा जिससे चीनी की मांग एवं खपत में बढ़ोत्तरी हो सकती है।

कुल मिलाकर जनवरी 2025 के दौरान चीनी का घरेलू बाजार भाव सीमित उतार-चढ़ाव के साथ एक निश्चित दायरे में स्थिर रह सकता है।