इलायची के लिए 2024 रहा खराब
27-Dec-2024 10:31 AM
इलायची के लिए 2024 रहा खराब
★ जनवरी में हुई थी जोरदार बारिश परन्तु मई आते आते सूखे से फसल होने लगी थी प्रभावित।
★ सूखे से 20-30% फसल को नुकसान पहुंचा, छोटे किसानों को सबसे अधिक नुकसान।
★ जून के बाद फसल में फंगल लगा।
★ कुल उपलब्धता गत सीजन से 30-40% घटी।
★ उत्पादन 15-18 हजार टन रहने की उम्मीद जो 2023 में 25 हजार टन था।
★ कम फसल के चलते कीमतों में तेजी का माहौल।
★ 2025 के शुरूआती महीनों में हरी इलायची की कीमतों में तेजी जारी रहने की उम्मीद।
★ घटे उत्पादन के कारण ग्वाटेमाला से आयात बढ़ सकता है।
★ 2024-25 में ग्वाटेमाला में छोटी इलायची उत्पादन 45% घटा।
★ 2024-25 में ग्वाटेमाला में इलायची उत्पादन 47% घटकर 17,500 टन रहा। भारत के साथ-साथ ग्वाटेमाला में भी उत्पादन घटने से अंतर्राष्ट्रीय बाजार भी तेज।