ईसबगोल में तेजी नहीं

09-Jan-2024 07:45 PM

नई दिल्ली । उत्पादक  केन्द्रों पर अधिक बिजाई एवं बिजाई के पश्चात अभी तक मौसम फसल के अनुकूल बना रहने के कारण इस वर्ष देश में ईसबगोल का उत्पादन गत वर्ष की तुलना में अधिक होने के समाचार हैं जिस कारण ईसबगोल की कीमतों में विगत कुछ समय से मंदा बना हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गत वर्ष देश में ईसबगोल का उत्पादन 32/34 लाख बोरी का रहा था जोकि इस वर्ष बढ़कर 38/40 लाख बोरी होने का अनुमान लगाये जा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि जुलाई माह में उत्पादक केन्द्रों की मंडियों में ईसबगोल का भाव 250/260 रुपए प्रति किलो बन गया था जोकि वर्तमान में घटकर 170/180 रुपए पर आया है।

उल्लेखनीय है कि प्रमुख उत्पादक राजस्थान में इस वर्ष ईसबगोल की बिजाई लगभग 4 लाख  हेक्टेयर पर की गई है जबकि गत वर्ष बिजाई 3.50 लाख हेक्टेयर पर हुई थी गुजरात  में बिजाई 29585 हेक्टेयर पर हुई है गत वर्ष की बिजाई 13245 हेक्टेयर पर हुई थी।