हल्दी में गिरावट रही

10-Jan-2024 08:25 PM

नई दिल्ली । आज हल्दी की कीमतों में गिरावट रही। हालांकि चालू सीजन के दौरान देश में हल्दी का उत्पादन कम होने के समाचार है लेकिन हाजिर में लिवाल न होने के कारण हाजिर एवं वायदा में भाव घट रहे हैं।

सूत्रों का कहना है कि लिवाल नई हल्दी की आवक का इंतजार कर रहा है। इस वर्ष निजामाबाद लाइन पर नई हल्दी की आवक में विलम्ब हो रहा है।

आमतौर पर जनवरी के शुरू में निजामाबाद मंडी में नई हल्दी की आवक शुरू हो जाती थी लेकिन इस वर्ष जनवरी अंत तक आने की संभावना है।

तेलंगाना में इस वर्ष हल्दी का उत्पादन 65/70 प्रतिशत माना जा रहा है। वायदा के मंदे समाचारों के कारण आज ईरोड मंडी में हल्दी के भाव 100 रुपए प्रति क्विंटल मंदे के साथ बोले गए हैं। अन्य मंडियों में भी भाव दबे रहे।

वायदा में आज अप्रैल माह की हल्दी 154 रुपए एवं जून की 124 रुपए मंदे के साथ बंद हुई है। कमजोर पैदावार होने के कारण कीमतों में अधिक मंदा संभव नहीं है।