ग्वाटेमाला में छोटी इलायची उत्पादन अधिक होने के अनुमान

07-Dec-2023 07:13 PM

नई दिल्ली । भारत वर्ष के अलावा छोटी इलायची का उत्पादन ग्वाटेमाला में भी होता है। ग्वाटेमाला में छोटी इलायची का उत्पादन अधिक होता है लेकिन क्वालिटी भारतीय इलायची की तुलना में हल्की रहती है।

भारत वर्ष की तरह ही ग्वाटेमाला में भी छोटी इलायची का उत्पादन प्रति वर्ष बढ़ता जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2019 में ग्वाटेमाला में छोटी इलायची का उत्पादन 24/25 हजार टन रहा था। जोकि वर्ष 2020 में बढ़कर 29/30 हजार टन, 2021 में 32/33 हजार टन एवं 2022 में 34/35 हजार टन का हो गया है।

चालू वर्ष 2023 के दौरान भी उत्पादन बढ़कर 38/40 हजार टन होने के समाचार मिल रहे हैं। आमतौर पर ग्वाटेमाला में नए मालों की आवक दिसंबर माह के प्रथम पखवाड़े में शुरू हो जाती थी लेकिन इस वर्ष आवक में 10/15 दिन का विलम्ब होने के अनुमान लगाये जा रहे  है।