गेहूं में स्थिरता का माहौल रहा

03-Jan-2024 07:34 PM

नई दिल्ली । गेहूं में डिमांड न होने व सरकारी गेहूं वितरण से गेहूं की कीमतों में स्थिरता देखी गई। लारेंस रोड उत्तर प्रदेश / राजस्थान लाइन भाव 2600/2610 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर रहे।

उत्तर प्रदेश गेहूं की मंडियों में आवक कमजोर रही व गेहूं की कीमतों में 10/20 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी देखी गई। शाहजहांपुर भाव 2500 रुपए, हरदोई 2460 रुपए, सीतापुर 2475 रुपए, मथुरा 2600, इटावा 2500 रुपए, प्रति क्विंटल हो गए।

मध्य प्रदेश गेहूं मंडियों में ट्रांसपोर्ट हड़ताल के कारण आवक कमजोर रही। परन्तु गेहूं की क्वालिटी में 20/50 रुपए की तेजी-मंदी बनी रही।

इंदौर मंडी में भाव 2450/3100 रुपए देवास 2500/3300 रुपए, उज्जैन 2500/3200 रुपए भोपाल 2300/2750 रुपए व अशोक नगर 2400/4300 रुपए प्रति क्विंटल तक बिका।

राजस्थान गेहूं मंडियों में कोई घट-बढ़ नहीं रही। बूंदी 2375/2600 रुपए, कोटा 2525/2741 रुपए, बारां 2375/2600 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर रहे।

बिहार की बेगुसराय मंडी में भाव 2300/2400 व समस्तीपुर 2580 रुपए स्तिर रहे। कर्नाटक के गुलबर्गा मंडी में भाव 3400/3800 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर रहे। गेहूं के बाजार में अभी स्थिरता देखने को मिल रही है।