गेहूं कीमतों में रही गिरावट

15-Jan-2024 07:42 PM

नई दिल्ली । सरकारी गेहूं की बिकवाली का दबाव बढ़ने से गेहूं में आज फ्लोर मिलर्स की मांग कमजोर रही। जिस कारण गेहूं की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई।

लारेंस रोड उत्तर प्रदेश / राजस्थान 2600/2680 रुपए प्रति क्विंटल तक बिका। दिल्ली गेहूं में गत दिवस से 20 रुपए किज गिरावट देखने को मिली। 

उत्तर प्रदेश में गेहूं उत्पादक मंडियों में डिमांड न होने से गेहूं की कीमतों में 20/50 रुपए की गिरावट शाहजहांपुर 2541 रुपए, हरदोई 2550 रुपए, सीतापुर 2560 रुपए, बुलंदशहर 2450 रुपए व अलीगढ 2440 रुपए प्रति क्विंटल रह गये।

मध्य प्रदेश व राजस्थान उत्पादक मंडियों में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में मंडियां बंद रही। गेहूं के बाजार में फिलहाल तेजी नहीं।