गेहूं की सरकारी खरीद के लक्ष्य में 10 लाख टन का इजाफा

30-Apr-2025 12:24 PM

नई दिल्ली। केन्द्रीय खाद्य मंत्रालय ने पहले राष्ट्रीय स्तर पर चालू रबी मार्केटिंग सीजन के दौरान 312.70 लाख टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य नियत किया था जिसे अब 10 लाख टन बढ़ाकर 322.70 लाख टन निर्धारित कर दिया है।

यह बढ़ोत्तरी सिर्फ मध्य प्रदेश के लिए की गई है वहां पहले 60 लाख टन की खरीद का लक्ष्य रखा गया था। वास्तविक खरीद जब इस लक्ष्य को पार कर गया तब सरकार ने वहां अब इसे 10 लाख टन बढ़ाकर 70 लाख टन नियत कर दिया है।

अन्य राज्यों के लिए गेहूं की खरीद के लिए निर्धारित लक्ष्य में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अन्य प्रांतों के साथ मध्य प्रदेश में भी गेहूं की आवक एवं सरकारी खरीद जारी है। 

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर गेहूं की दैनिक खरीद 10 लाख टन से ज्यादा हो रही है जिससे स्पष्ट संकेत मिलता है कि सरकारी एजेंसियों द्वारा अधिक से अधिक मात्रा में गेहूं की खरीद के लिए काफी अच्छे इंतजाम किए गए हैं।

मध्य प्रदेश के सरकारी क्रय केन्द्रों पर 3 लाख टन से ज्यादा गेहूं की औसत दैनिक आवक हो रही है। चालू सप्ताह के पहले दिन यानी 28 अप्रैल को वहां लगभग 2.50 लाख टन गेहूं खरीदा गया।

पिछली खरीद के मामले को अगले दिन निपटाया जा रहा है जिससे क्रय केन्द्रों पर जगह का अभाव नहीं रहता है। इस बार मध्य प्रदेश में सरकार को अपना गेहूं बेचने के लिए 15 लाख से अधिक किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है।

राज्य में इस बार किसानों से 2600 रुपए प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदा जा रहा है जिसमें 2425 रुपए प्रति क्विंटल का न्यूनतम समर्थन मूल्य तथा 175 रुपए प्रति क्विंटल का अतिरिक्त बोनस शामिल है। 

मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं गुजरात जैसे राज्यों में गेहूं फसल की कटाई-तैयारी लगभग समाप्त हो चुकी है जबकि उत्तर प्रदेश एवं बिहार में 88 प्रतिशत, हरियाणा में 92 प्रतिशत और पंजाब में 80 प्रतिशत फसल की कटाई पूरी होने की सूचना मिल रही है। मध्य प्रदेश में 15 मार्च से ही गेहूं की सरकारी खरीद आरंभ हो गई थी जो अब भी जारी है। 

पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार एवं गुजरात में संयुक्त रूप से इस बार गेहूं का कुल उत्पादन क्षेत्र 299.10 लाख हेक्टेयर दर्ज किया गया

जो राष्ट्रीय स्तर पर इसके सकल बिजाई क्षेत्र 326.10 लाख हेक्टेयर का 92 प्रतिशत था। इन राज्यों में करीब 23.20 लाख हेक्टेयर गेहूं की फसल अभी लगी हुई है जिसकी कटाई-तैयारी मई के प्रथम सप्ताह तक पूरी हो जाने की उम्मीद है।