एफसीआई के चौथे टेंडर में गेहूं की बोली लगी कम
27-Dec-2024 10:29 AM
एफसीआई के चौथे टेंडर में गेहूं की बोली लगी कम
★ चौथे टेंडर में एफसीआई ने राज्यों के आवंटन में किया था परिवर्तन। परन्तु कुल बिक्री मात्रा 1 लाख टन रखी थी।
★ कल हुई बिडिंग में 18 दिसंबर को हुए टेंडर के उच्चतम भावों से 475 रुपए कम बोली गयी।
★ उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक बोली लगी, यह बोली पिछले टेंडर से 3 रुपए प्रति क्विंटल अधिक।
★ अन्य राज्यों में बोली (असम) 71 रुपए से 475 (तेलंगाना) रुपए प्रति क्विंटल तक घटी।
★ पंजाब की बोली में 150 रुपए, पश्चिम बंगाल में 154, बिहार में 169, छत्तीसगढ़ में 300 रुपए प्रति क्विंटल घटे।
★ 26 दिसंबर को हुए टेंडर में 1 लाख टन आवंटित मात्रा में से 99,465 टन बिक्री की गयी।
★ सभी टेंडर में बोली 95% से अधिक रही। 23 में से 14 राज्यों ने 100%, 2 राज्यों ने 99% तथा नार्थ ईस्ट संभाग ने 92% माल उठाया।