चना और राजमा के आयात में अच्छी बढ़ोत्तरी

11-Jan-2024 02:51 PM

नई दिल्ली । पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले इस बार देश में चना तथा राजमा के आयात में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष के शुरुआती नौ महीनों में यानी अप्रैल-दिसम्बर 2023 के दौरान देश में चना का आयात बढ़कर 1,19,138 टन पर पहुंच गया जो वर्ष 2022 के इन्हीं महीनों के आयात 57,608 टन से लगभग दोगुना ज्यादा और वर्ष 2021 की समान अवधि के आयात 1,19,764 टन के लगभग बराबर है।

उल्लेखनीय है कि वित्त वर्ष 2022-23 की सम्पूर्ण अवधि (अप्रैल-मार्च) के दौरान 59,255 टन, 2021-22 में 1,40,486 टन, 2020-21 में 1,40,991 टन तथा वित्त वर्ष 2019-20 में 1,17,839 टन देसी चना का आयात किया गया था।

हालांकि आमतौर पर भारत में देसी चना पर 60 प्रतिशत का बुनियादी आयात शुल्क लागू है मगर अफ्रीका के अविकसित या अल्प विकसित देशों से इसके आयात पर सीमा शुल्क से छूट मिल जाती है।

चना का आयात अप्रैल से अगस्त 2023 के दौरान काफी कम हुआ मगर सितम्बर से बढ़ने लगा और अक्टूबर में यह उछलकर 50 हजार टन से ऊपर पहुंच गया। इसके बाद नवम्बर में 34 हजार टन एवं दिसम्बर में 10 हजार टन चना मंगाया गया।

जहां तक राजमा का सवाल है तो इसका आयात भी अप्रैल-दिसम्बर 2023 के नौ महीनों में बढ़कर 91,273 टन पर पहुंच गया जो वर्ष 2022 की समान अवधि के आयात 61,034 टन से ज्यादा मगर वर्ष 2021 के इन्हीं महीनों के आयात 97,050 टन से कम रहा।

प्राप्त आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष के दौरान अप्रैल 2023 में 7251 टन, मई में 12,012 टन, जून में 9445 टन, जुलाई में 6,016 टन, अगस्त में 7976 टन, सितम्बर में 7163 टन तथा अक्टूबर में 11,982 टन राजमा का आयात हुआ जबकि नवम्बर में 17,673 टन तथा दिसम्बर 2023 में 11755 टन का आयात होने का अनुमान है।

भारत में राजमा का आयात वित्त वर्ष 2022-23 की पूरी अवधि (अप्रैल-मार्च) में 82,736 टन, 2021-22 में 1,37,938 टन, 2020-21 में 1,06,362 टन तथा 2019-20 में 1,14,935 टन दर्ज किया गया था।

अभी जनवरी मार्च 2024 का आयात आंकड़ा सामने आना बाकी है लेकिन इतना अवश्य है कि कुल आयात एक लाख टन से ऊपर पहुंच जाएगा।